राम गोपाल यादव के बयान पर अपना स्टैंड स्पष्ट करें अखिलेश यादव- ब्रजेश पाठक
Indias News Hindi May 16, 2025 09:42 PM

दिल्ली, 16 मई | समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए बयान की चौतरफा निंदा हो रही है. अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस विषय पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से स्पष्टीकरण मांगा है.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने से बात करते हुए कहा, “सपा जातिगत उन्माद फैलाना चाहती है. दलित समाज की बेटी को जाति सूचक शब्द से पुकारना कहां तक उचित है? अखिलेश यादव का इस विषय पर अब तक बयान नहीं आया है. उन्हें अपना और पार्टी का स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए. समाजवादी पार्टी इस विषय पर अपना स्टैंड स्पष्ट करे और जनता से माफी मांगे.”

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण ने सपा नेता रामगोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए जाति सूचक बयान की आलोचना की है. से बात करते हुए उन्होंने कहा, “राम गोपाल यादव का बयान शर्मनाक है. हमारी सेना जाति और धर्म से ऊपर है और सिर्फ भारतीय है. सेना को जाति और धर्म से जोड़कर राजनीति नहीं करनी चाहिए. ऐसे बयान मनोबल गिराने वाले होते हैं. इससे बचना चाहिए.”

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने भी इसकी निंदा की. उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी का यही चरित्र है. जब वे सत्ता में होते हैं तो दलितों के साथ अत्याचार करते हैं और सत्ता से बाहर जाने के बाद उनकी बात करते हैं. सेना जाति और धर्म से ऊपर की चीज है. यह राष्ट्र का मामला है. राष्ट्र बड़ा होता है और जाति छोटी है. ऐसे बयान नहीं देने चाहिए.”

बता दें कि राम गोपाल यादव ने एक जनसभा में विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. व्योमिका सिंह का नाम भी कई बार अपने भाषण के दौरान भूल गए थे. विंग कमांडर के अलावा भी उन्होंने अन्य अधिकारियों की जाति बताई थी. अपने बयान की वजह से राम गोपाल यादव पूरे देश में आलोचना झेल रहे हैं. हालांकि विवाद बढ़ता देख उन्होंने सफाई भी दी कि उनकी मंशा गलत नहीं थी लेकिन उनके कथन को गलत तरीके से पेश किया गया.

पंकज/केआर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.