JSW Energy के Q4 रिजल्ट से खुश बाजार; शेयर 4% चढ़ा फिर भी ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस किया कम, जानें विस्तार से
et May 16, 2025 09:42 PM
नई दिल्ली: शुक्रवार, 16 मई को पावर सेक्टर की कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरों में चार प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। जिससे शेयर का भाव ₹506 के लेवल पर पहुंच गया है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरों में यह खरीदारी कंपनी के मजबूत चौथी तिमाही नतीजे और डिविडेंड ऐलान के बाद देखने को मिला है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 87362 करोड रुपए है। JSW Energy Ltd शेयर का 52 का हाई लेवल 804 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 419 रुपए है। बीते गुरुवार को यह शेयर 487 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। जेएसडब्ल्यू मार्च क्वार्टर रिजल्ट जेएसडब्ल्यू का मार्च क्वार्टर में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 415 करोड रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 साल पहले 345 करोड रुपए पर था। अर्थात नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20% से बढ़ा है। वहीं रेवेन्यू 3189 करोड़ रुपए हो गया है जो पिछके मार्च क्वार्टर के 2756 करोड़ रुपए की रेवेन्यू की तुलना में 16 फीसदी अधिक है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी डिविडेंड 2025जेएसडब्ल्यू एनर्जी कंपनी में निवेशकों के लिए हर एक शेयर पर ₹2 का डिविडेंड यानी की 20% का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। एक्सिस सिक्योरिटीमार्च क्वार्टर रिजल्ट के बाद जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयर पर एक्सिस सिक्योरिटी ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग के साथ 705 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है ध्यान रहे यह टारगेट प्राइस पहले 770 रुपए हुआ करता था अर्थात टारगेट प्राइस में कटौती की गई है। एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2030 तक कंपनी टोटल कैपिटल एक्सपेंडिचर के तौर पर 130000 करोड़ रुपए निवेशकरने वाली है जो कंपनी के ग्रोथ प्रोस्पेक्ट्स को और अधिक बूस्ट करेगा। CLSAविदेशी ब्रोकरेज CLSA ने मार्च क्वार्टर रिजल्ट बाद जेएसडब्ल्यू एनर्जी शेयर पर अंदर परफॉर्म की रेटिंग दी है।साथ ही हर एक शेयर पर 423 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है। एलरा सिक्योरिटीज एलरा सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी के चौथी तिमाही रिजल्ट के बाद प्रति शेयर 630 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है। कंपनी के बारे मेंजेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड कंपनी प्रमुख तौर पर पावर जेनरेशन सेक्टर में अपना व्यवसाय करती है कंपनी की कई सारी सब्सिडरी कंपनियां भी मौजूद है। जिसकी हेल्प से वह थर्मल, हाइड्रो, विंड और सोलर पावर जेनरेशन करती है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.