नौकरी करते है आप और आपका सैलरीड अकाउंट है? जानिए इसके क्या फायदे हैं
et May 16, 2025 09:42 PM
नई दिल्ली: सैलरी अकाउंट सिर्फ पैसे आने का तरीका नहीं होता, बल्कि इससे आपको बहुत सारी सुविधाएं भी मिलती हैं. यह अकाउंट नौकरी करने वालों के लिए खास होता है. आइए जानते हैं कि सैलरी अकाउंट से आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं. 1. फ्री इंश्योरेंस का फायदाकई बैंक सैलरी अकाउंट के साथ एक्सिडेंटल डेथ या हेल्थ इंश्योरेंस फ्री में देते हैं.अगर कभी कोई हादसा हो जाए, तो यह बीमा आपके परिवार के काम आता है. यह एक सुरक्षा कवच की तरह होता है. 2. लोन पर कम ब्याज दरअगर आपके पास सैलरी अकाउंट है, तो बैंक आपको पर्सनल लोन या होम लोन पर कम ब्याज में पैसे देता है.इससे आपकी EMI कम होती है और आप पैसे बचा सकते हैं. 3.ओवरड्राफ्ट की सुविधाअगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं हैं और आपको तुरंत पैसे चाहिए, तो बैंक कुछ लिमिट तक आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा देता है.यानि आप अकाउंट में बैलेंस न होने पर भी पैसे निकाल सकते हैं. 4. फास्ट और खास बैंकिंग सर्विसकुछ बैंक सैलरी अकाउंट रखने वालों को फास्ट सर्विस और अलग कस्टमर केयर नंबर देते हैं.इससे बैंकिंग का काम जल्दी और आसानी से हो जाता है. 5. फ्री क्रेडिट कार्ड और ऑफरबैंक सैलरी अकाउंट वालों को फ्री क्रेडिट कार्ड भी देते हैं.इसमें आपको सालाना फीस में छूटखरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट्सकई शॉपिंग और डाइनिंग ऑफर मिलते हैं. 6. शॉपिंग और खाने पर डिस्काउंटसैलरी अकाउंट वालों को बैंक कई बार कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर देते हैं.आप ऑनलाइन शॉपिंग, रेस्टोरेंट में खाने या ट्रैवल पर पैसे बचा सकते हैं. 7. फ्री पैसे भेजने की सुविधाNEFT, RTGS, IMPS जैसी ऑनलाइन सर्विस से आप फ्री में पैसा भेज सकते हैं.इससे बैंक जाना भी जरूरी नहीं होता और पैसे आसानी से ट्रांसफर हो जाते हैं. 8. फ्री चेक बुक और डेबिट कार्डअकाउंट के साथ आपको फ्री चेक बुक और डेबिट कार्ड भी मिलते हैं.इनके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता. 9. ATM से फ्री पैसे निकालनाबैंक हर महीने कुछ ATM ट्रांजैक्शन फ्री में देता है.आप कैश निकाल सकते हैं बिना कोई एक्स्ट्रा फीस दिए. 10. Zero Balance की सुविधासैलरी अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती.यानि अकाउंट खाली होने पर भी कोई जुर्माना नहीं लगता. ये एक बड़ी सुविधा है जो सेविंग अकाउंट में नहीं मिलती.अगर आप नौकरी करते हैं, तो सैलरी अकाउंट जरूर खुलवाएं और इन सब फायदों का पूरा उपयोग करें.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.