IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़े तनाव के चलते एक हफ्ते सस्पेंड रहने के बाद आईपीएल 2025 दोबारा 17 मई से शुरू होने वाला है। आइए जानते हैं कौन से विदेशी खिलाड़ी बाकी बचे मुकाबलों के लिए उपलब्ध हैं और कौन बाहर हुए और उनकी जगह किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
गुजरात टाइटंस
जोस बटलर लीग स्टेज मुकाबलों में उपलब्ध रहेंगे और प्लेऑफ के लिए उनकी जगह कुसल मेंडिस लेंगे। इसके अलावा कागिसो रबाडा भी सिर्फ लीग स्टेज मुकाबलों के लिए रहेंगे। शेरफन रदरफोर्ड, राशिद खान, करीम जनत, दसुन शनाका और गेराल्ड कोएत्जे पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
जैकबबेथेल केवल दो लीग स्टेज के मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे औऱ लुंगी एंगिडी लीग स्टेज के अंत तक। रोमारियो शेफर्ड, फिल सॉल्ट. टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोने और नुवान तुषारा सभी मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहें।
हालांकि जोश हेजलवडु को लेकर संशय बना हुआ है कि वह खेलेंगे या नहीं।
पंजाब किंग्स
मिचेल ओवेन, अजमतुल्लाह ओमारजई, मार्को यान्सेन (लीग स्टेज समाप्त होने तक उपलब्ध), जेवियर बार्टलेट, काइल जैमीसन (चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन की रिप्लेसमेंट के तौर पर) जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस और आरोन हार्डी को लेकर अनिश्चिता बनी हुई है।
मुंबई इंडियंस
विल जैक्स (लीग स्टेज समाप्त होने तक उपलब्ध, प्लेऑफ के लिए जॉनी बेयरस्टो उनकी जगह ले सकते हैं), रयान रिकेल्टन (लीग स्टेज समाप्त होने तक उपलब्ध, प्लेऑफ के लिए रिचर्ड ग्लीसन उनकी जगह ले सकते हैं) बेवन जैकब्स, कॉर्बिन बॉश (लीग स्टेज समाप्त होने तक उपलब्ध), मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, रीस टॉपली, मुजीब उर रहमान उपलब्ध रहेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स
ट्रिस्टन स्टब्स ( लीग स्टेज के अत तक उपलब्ध रहेंगे) इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस, दुश्मंथा चमीरा, सेदिकुल्लाह अटल सभी मुकाबलों के लिए रहेंगे। मिचेल स्टार्क, जेक फ्रेजर-मैकगर्क नाम और डोनोवन फरेरा अपना नाम वापस ले चुके हैं। स्टार्क की जगह 18 से 24 मई तक के मुकाबलों के लिए दिल्ली ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स
सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, क्विंटन डी कॉक, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़, एनरिक नॉर्खिया सभी मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं मोईन अली निजी कारणों के चलते औऱ रोवमैन पॉवेल चोट के चलते बाकी मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स
एडेन मार्करम (लीग स्टेज समाप्त होने तक उपलब्ध), मिशचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, विल ओ#39;रूर्के सभी मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। ओ#39;रूर्के को चोटिल मयंक यादव की जगह टीम में चुना गया है। वहीं तेज गेंदबाज शमर जोसेफ बाकी बचे मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद
कप्तान पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, कामिंडू मेंडिस, ईशान मलिंगा सभी मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेगे। बता दें कि हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। हालांकि वियान मुल्डर बाकी मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
राजस्थान रॉयल्स
शिमरोन हेटमायर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा सभी मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। जबकि जोफ्रा आर्चर, नांद्रे बर्गर बाकी बचे मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। राजस्थान की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।
चेन्नई सुपर किंग्स
Also Read: LIVE Cricket Score
नूर अहमद, मथीशा पथिराना, डेवाल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉनवे बाकी बचे मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं जेमी ओवरटन, सैम करन, रचिन रवींद्र, नाथन एलिस बाकी बची मुकाबलों में टीम के साथ नहीं रहेंगे। चेन्नई की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।