UP : गोंडा में डूबने से 3 बच्चों की मौत, खेत में बने पोखर में गए थे नहाने
Webdunia Hindi May 19, 2025 02:42 AM

Gonda Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के परसपुर क्षेत्र में रविवार को पोखर में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। वे तीनों पास ही खेत में बने पोखर में नहाने गए थे। इस घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।

पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि परसपुर थाना क्षेत्र के अहेट गांव में दोपहर बाद एक गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई। वे तीनों पास ही खेत में बने पोखर में नहाने गए थे। मृतकों की पहचान निगम उर्फ राजा बाबू (नौ), राजन (10) और राम (10) के रूप में हुई है।

ALSO READ:

उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। कर्नलगंज के उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.