राजगढ़, 18 मई . पत्रकारिता के लिए व्यक्ति को जिज्ञासू प्रवृति का होना चाहिए साथ ही उसे हर विषय का ज्ञान होना चाहिए तभी वह समाज में परिवर्तन ला सकता है क्योंकि पत्रकार समाज का आइना होता है. यह बात नारद जयंती महोत्सव के अवसर पर रविवार रात माधव स्मृति न्यास ब्यावरा के तत्वावधान में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा ने कही.
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि और पत्रकारों ने मां सरस्वती और देवर्षि नारद की पूजा-अर्चना की. उन्होंने देवर्षि नारद के चमत्कारिक गुणों का बखान करते हुए कहा कि देवर्षि के मन में हमेशा जिज्ञासा रहती थी और वह धर्म और सत्य के विरुद्ध होने वाले कार्यों में रुकावट डालते थे. ऐसे ही पत्रकारों को भी ज्ञानी के साथ जिज्ञासू प्रवृति का होना चाहिए ताकि सत्यता को प्रकाशित कर समाज में फैली बुराईओं का अंत कर सके. उन्होंने कहा कि आज भी समाज में कुछ आसुरी प्रवृति के लोग है जो हमारी संस्कृति को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहे है, ऐसे में हमें एकजुटता के साथ उनका विरोध करना होगा.
इस मौके प्रचार प्रसार प्रमुख डाॅ. विवेक सोनी ने कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष चल रहा है, संघ पंच परिवर्तन जैसे पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्वदेशी और नागरिक शिष्टाचार जैसे विषयों पर समाज के बीच जाकर जागरुकता फैलाएगा. कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए संघ के धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि पत्रकारों की लेखनी समाज और राष्ट्रहित में क्रांतिकारी परिवर्तन लाती है. इस मौके पर जिलेभर से आए पत्रकारों का सम्मान किया गया.
—————
/ मनोज पाठक