उन्होंने बताया कि कार पालघर जिले के नालासोपारा से देवरुख शहर की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में 3 महिलाओं और 2 पुरुषों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मिताली विवेक मोरे (43), मेघा पराडकर (22), सौरभ पराडकर (22), निहार मोरे (19) और श्रेयस सावंत (23) के रूप में हुई है।ALSO READ:
उन्होंने बताया कि खेड़ थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया गया। नदी सूखी होने के कारण वाहन चट्टानों से टकरा गया जिससे उसमें सवार कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों का रत्नागिरि के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि खेड़ थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta