घर खरीदने का सपना हो या वर्ल्ड टूर, फाइनेंशियल प्लानिंग से ही होगा हर सपना पूरा, जानिए कैसे ले अपना पहला स्टेप
नई दिल्ली: हर कोई अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए छोटे छोटे कदम उठाते है, लेकिन सबसे जरूरी है फाइनेंशियल प्लानिंग जो हर किसी की जिंदगी में होना ही चाहिए. हम इस सीरीज में पर्सनल फाइनेंस के बारे में बात करेगें, आज हम जानेगें फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में आइयें इसे समझते है. फाइनेंशियल प्लानिंग क्या है अगर आप सोच रहे है फाइनेंशियल प्लानिंग क्या है तो बता दें कि फाइनेंशियल प्लानिंग का मतलब होता है अपने पैसे को मैनेज करना, अपने फ्यूचल की जरूरत के लिए अपने पैसे को उस हिसाब से तैयार करना, अपने गोल्स को पूरा करने के लिए प्लान बनाना. जैसे कि एजुकेशन, करियर, हेल्थ के लिए हम प्लान करते है, वैसे ही पैसे के लिए भी प्लानिंग जरूरी है. "Monika Halan की book Let’s Talk Money में भी ये बात लिखी गई है कि फाइनेंशियल प्लानिंग सिर्फ इंवेस्टमेंट नहीं, बल्कि पैसो की अलग अलग समझ जैसे सेविंग, इंवेस्टमेंट, इंश्योरेंस और यहां तक की खर्च भी. अगर आपको फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट बनना है, तो फाइनेंसियस गोल्स को समझे और अपने गोल्स को पूरा करें. आपका गोल्स कुछ भी हो सकता है जैसे कि इमरजेंसी फंड, अपने सपनो का घर, वर्ल्ड टूर, बच्चों की एजुकेशन प्लान, रिटायर प्लानिंग यानी जब आप पैसे न कमा रहे हो तो भी आपकी जरूरतें पूरी होते रहे. जब आपके गोल्स आपको क्लियरली दिखाई देंगे तो आप अपने पैसे को सही तरीके से मैनेज कर पाएंगे. फाइनेंशियल प्लानिंग क्यों जरूरी है? एक सिंपल सी बात है, अगर हम फाइनेंशियल प्लानिंग नहीं करेगें तो अपने पैसे को ऐसी कहीं भी खर्च करते रहेगें और कुछ नहीं बचेगा. वहीं अगर आप फाइनेंशियल प्लानिंग करेगें, हर महीने अपने पैसे को इंवेस्ट करेगे तो एक दिन इतना पैसा होगा कि आप अपने ह गोल्स को पूरी कर पाएंगे. फाइनेंशियल प्लानिंग के स्टेपफाइनेंशियल प्लानिंग आपकी प्रायोरिटी होनी चाहिए, फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए क्या स्टेप्स ले चलिए अब उस पर आते है.
- फाइनेंशियल गोल्स सेट करें- अपने गोल्स को लिखें, किस लिए पैसे चाहिए.
- बजट- अपने हर महीने के खर्च को ट्रैक करें, कितना कमा रहे है और कितना कहां खर्च कर रहे है.
- सैविंग और इंवेस्टमेंट - हर महीने कुछ पैसे सेव करें और उसे Long-term wealth creation ke liye SIP, म्यूचुअल फंड या PPF में इंवेस्ट करें.
आज इस आर्टिकल के जरिए मैंने आपको फाइनेंसियस प्लानिंग के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है. कल के आर्टिकल में हम आपको इमरजेंसी फंड के बारे में बताएंगे, ताकि लाइफ में कभी भी कोई इमरजेंसी हो तो आप उसके लिए कैसे तैयार रहे.