अगर आप शिमला, मनाली और नैनीताल नहीं जाना चाहते और आपके पास इतना वक्त नहीं है, तो आप दिल्ली से तीन घंटे की दूरी पर स्थित दो ऐसी जगहों की सैर कर सकते हैं जो बेहद सुंदर हैं. दिल्ली के पास होने के कारण ये जगहें दिल्ली वालों की पसंदीदा भी हैं. बेहद कम वक्त में आप इन जगहों की सैर पर जा सकते हैं, और शाम को ही वापस लौट सकते हैं. इस तरह से यह आपकी एक दिन की यात्रा होगी, और आपका ज्यादा छुट्टियां भी नहीं लेनी होंगी. आइए जानते हैं कि कौन-सी हैं ये 2 जगहें.
सोहना: सोहना, भी दिल्ली से एकदम पास है. यह हरियाणा का एक छोटा सा शहर है. दिल्ली-एनसीआर के साथ ही देशभर से टूरिस्ट यहां की सैर पर आते हैं. यह जगह दिल्ली से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर है. दिल्ली से यहां पहुंचने में आपको महज 1.5 से 2 घंटे का समय लगेगा. सोहना अपने प्राकृतिक गर्म पानी के झरनों के लिए मशहूर है. यहां आप प्रकृति की गोद में समय बिता सकते हैं और गर्म पानी के झरनों में स्नान कर सकते हैं.
यकीन मानिये इस हिल स्टेशन में आपको शिमला और मनाली की कमी नहीं खलेगी. सोहना एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी मशहूर है. आप यहां पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, और ट्रैकिंग जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं. सबसे खास है कि आप यहां एक दिन में ही घूमकर लौट सकते हैं.
नीमराना: आप नीमराना की सैर कर सकते हैं. यह एक खूबसूरत जगह है और टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है. यह जगह दिल्ली से पास होने के कारण दिल्ली वालों के बीच फेमस भी है. दिल्ली-एनसीआर से यह जगह आपको करीब 122 किलोमीटर पड़ेगी. इस दूरी को आप आसानी से ढाई घंटे में पार कर सकते हैं. आप यहां खुद की गाड़ी से जा सकते हैं और आपकी एक लॉन्ग ड्राइव ट्रिप भी हो जाएगी. यह जगह अपने ऐतिहासिक नीमराना किले के लिए मशहूर है. आप यहां इस किले को घूम सकते हैं. यह किला 16वीं शताब्दी में बना था. यह किला अब हेरिटेज होटल में तब्दील हो गया है. आप यहां घूम सकते हैं, और पिकनिक मना सकते हैं. यह जगह आपके लिए दिल्ली से पास होने के कारण एक दिन की ट्रिप के लिए बेस्ट भी रहेगी.