इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज मुकाबला होना है इस मैच में साई सुदर्शन और शुभमन गिल इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं, वहीं ऋषभ पंत एक खराब सीजन का सकारात्मक अंत करने का प्रयास करेंगे। बता दें, गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि लखनऊ नॉकआउट की रेस से बाहर है।
इस सीजन गिल और सुदर्शन ने 12 पारियों में 76.3 की औसत से कुल 839 रन बनाए हैं। अपने पिछले मुकाबले में, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 205 रन की साझेदारी की थी। यह जोड़ी आईपीएल इतिहास में एक सीजन में किसी भी जोड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों (939) के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।
दोनों को महज 100 रन बनाने हैं और वो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। वे पहले ही एक सीजन में किसी भारतीय जोड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड बना चुके हैं। वैसे गुजरात के दो लीग मुकाबले बाकी हैं, ऐसे में गिल और सुदर्शन के पास इतिहास लिखने का मौका है।
pc- crictoday.com