एक बार फिर पाकिस्तान का शर्मनाक चेहरा देखने को मिला। बुधवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 आसमान में थी। अचानक मौसम बिगड़ा और फ्लाइट बर्फीली आंधी यानी ओलावृष्टि की चपेट में आ गई। इस दौरान विमान की नाक भी टूट गई थी। आसमान में तेज झटकों और बर्फीले तूफान के बीच पायलट ने आपात स्थिति घोषित कर दी। ऐसे में पायलट ने एक उम्मीद के साथ पाकिस्तान की ओर रुख किया।
लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से गुज़ारिश की गई कि हालात को देखते हुए फ्लाइट को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर निकलने दिया जाए ताकि खतरे से बचा जा सके। लेकिन पाकिस्तान ने एक बार फिर इंसानियत नहीं दिखाई। लाहौर एटीसी ने पायलट की ये अर्ज़ी ठुकरा दी। हवा में फंसी फ्लाइट को रास्ता देने से मना कर दिया गया। नतीजा ये हुआ कि जहाज़ को उसी खतरनाक मौसम वाले रूट से गुजरना पड़ा।
इस फ्लाइट में टोटल 220 लोग सवार थे। जिनमें तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसद भी शामिल थे। खबरों की माने तो अमृतसर के पास जब फ्लाइट थी। तभी मौसम अचानक खराब हो गया था। पायलट ने श्रीनगर एटीसी को एमरजेंसी अलर्ट भेजा और साथ ही लाहौर एटीसी से संपर्क किया। लेकिन पाकिस्तान ने एक बार फिर दिखा दिया कि उसके लिए जान की कोई कीमत नहीं हैं।
हालांकि फ्लाइट श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कर गई। इंडिगो एयरलाइंस ने बाद में बयान जारी कर कहा कि फ्लाइट को रास्ते में अप्रत्याशित मौसम का सामना करना पड़ा। लेकिन तय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पायलट और क्रू ने फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया।
विमान में सवार यात्रियों को तुरंत ज़रूरी सहायता मुहैया कराई गई। फ्लाइट में TMC के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, नदीमुल हक़, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर जैसे नेता सवार थे। इस प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी ने इस घटना को और भी ज़्यादा गंभीर बना दिया। जानकारी के लिए बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे की एयरलाइंस के लिए हवाई रास्ते बंद कर रखे हैं।