जानिए सर्दी, खाँसी और कफ का रामबाण इलाज
Livehindikhabar May 23, 2025 06:42 PM

लाइव हिंदी खबर:- आज हम लोग जानेंगे सर्दी खांसी को 1 दिन में खत्म करने का घरेलू नुस्खा, तुलसी, तुलसी का प्रयोग आयुर्वेद में बहुत सारे बीमारियों को ठीक करने में किया गया है तुलसी सर्दी और खांसी जैसे रोग के लिए बहुत ही लाभदायक होता है | एक गिलास पानी में 5 से 10 तुलसी के पत्ते को उबालकर इसे दिन भर में तीन से चार बार पीने से यह सर्दी खांसी और गले के दर्द को जड़ से मिटाता है |

तुलसी के अलावा मेथीदाना सर्दी खांसी और गले दर्द में बहुत ही लाभदायक होता है, मेथी दाना के सेवन से शरीर में गर्मी बढ़ती है और सर्दी पर तुरंत असर पड़ता है | एक गिलास पानी में 10 से 15 मेथी दाने को उबालकर दिन में दो बार पीने से सर्दी खांसी और गले के दर्द जैसे रोग तुरंत समाप्त होते है |

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.