बीकानेर, 23 मई . जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) के बीकानेर चेप्टर, जीतो यूथ विंग ओर से शनिवार को शाम साढ़े पांच बजे रविन्द्र रंगमंच परिसर में ’’मनी मंत्रा’’ द इनवेस्टमेंट चैट शो’’ सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.
जीते के बीकानेर चैप्टर के कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार सुराणा ने बताया कि सेमिनार के मुख्य वक्ता देश के प्रसिद्ध आर्थिक व विनियोजन के सलाहकार डॉ. संदीप जैन होंगे. संदीप जैन शेयर बाजार व अन्य स्थानों पर बेहतर विनियोजन तथा भविष्य में आर्थिक सुदृढ़ता के बारे में विशेष जानकारी देंगे.
कार्यक्रम संयोजक निखिल सेठिया ने बताया कि मुख्य अतिथि जोधपुर चार्टेड एकाउंटेंट ओम तापड़िया, विशिष्ट अतिथि हंसराज डागा, चार्टेड एकाउंटेंट मानक कोचर होंगे. अध्यक्षता चार्टेड एकाउंटेंट सोहन लाल बैद करेंगे.
जीतो के यूथ विंग के उपाध्यक्ष मुदित खजांची व सदस्य सुशील झाबक, के नेतृत्व में बीकानेर में पहली बार होने वाली आर्थिक सबलता के विभिन्न आयामों को बताने वाली सेमिनार के लिए व्यापक जन संपर्क किया जा रहा है. कार्यक्रम में जीतो की मुख्य इकाई के साथ यूथ विंग, महिला विंग के प्रतिनिधि व आर्थिक उन्नति की सोच रखने वाले लोग शामिल होंगे.
—————
/ राजीव