ऐसे तो RCB बाहर हो जाएगी, पंजाब-मुंबई की आई मौज, समझिए IPL 2025 प्लेऑफ का समीकरण
Newshimachali Hindi May 24, 2025 10:42 AM

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की चार टीमें भले ही तय हो चुकी हैं लेकिन अब रेस है टॉप 2 पोजिशन की. पंजाब, मुंबई, बेंगलुरु और गुजरात को टॉप 2 में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. बड़ी बात ये है कि गुजरात टाइटंस की टीम को लखनऊ से मिली हार के बाद उसके लिए टॉप 2 में बने रहना मुश्किल हो गया है और अब ऐसा ही खतरा आरसीबी पर मंडरा रहा है.

आरसीबी की टीम के दो मैच बाकी हैं. एक मैच उसे हैदराबाद के खिलाफ खेलना है और आखिरी लीग मैच वो लखनऊ के खिलाफ 27 मई को खेलेगी. अगर इन दो मैचों में आरसीबी से जरा भी चूक हुई तो उसका आईपीएल 2025 से बाहर होने की आशंका बढ़ जाएगी. आइए आपको बताते हैं आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में टॉप 2 का गणित.

आरसीबी के लिए मैच हारना मना है

आरसीबी के लिए अपने दोनों बचे हुए मुकाबले जीतने जरूरी हैं. फिलहाल आरसीबी के 12 मैचों में 17 अंक हैं. अगर ये टीम दोनों मैच जीत हासिल करती है तो उसके 21 अंक हो जाएंगे और उसके लिए अंक तालिका में टॉप 2 में फिनिश करना आसान रहेगा. लेकिन अगर उसे एक भी मैच में हार मिली तो दूसरी टीमें उससे आगे निकल सकती हैं. खासतौर पर गुजरात और पंजाब की टीम से आरसीबी को खतरा है. अगर आरसीबी अपने दोनों मैच हार गई तो फिर मुंबई इंडियंस भी उससे आगे निकल सकती है.

टॉप 2 में नहीं आने का नुकसान क्या होगा?

जो टीम अंक तालिका में टॉप 2 में नहीं रही उसका नुकसान बहुत ही बड़ा होगा. दरअसल टॉप 2 में पहुंचने वाली टीम को फाइनल में जाने के दो मौके मिलेंगे. अगर वो पहला क्वालिफायर नहीं जीती तो उसे दूसरा क्वालिफायर मैच खेलने का मौका मिलेगा. वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम एक मैच हारते ही फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. तीसरे और चौथे नंबर की टीम अगर जीत भी गई तो भी उसे टॉप 2 में हारने वाली टीम से दूसरा क्वालिफायर मैच खेलना होगा. साफ है आरसीबी नहीं चाहेगी कि उसे टॉप 2 से बाहर रहना पड़े और इसके लिए उसे अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखना होगा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.