इस Auto Stock के इन्वेस्टर्स को लगा जैकपॉट: फ्री में मिलेगा एक शेयर और डिविडेंड भी! आप भी पा सकते हैं– जानिए कैसे?

नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड बीते शुक्रवार की शाम से ही काफी अधिक चर्चा में बना हुआ है। निवेशकों का कहना है कि उन्हें अब केवल आगामी सोमवार यानी 26 मई के बाजार खुलने का इंतजार है ताकि वे कंपनी के शेयरों में कारोबार कर सकें। दरअसल, शुक्रवार को स्टॉक मार्केट क्लोज होने के बाद अशोक लीलैंड कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी करते हुए कंपनी ने निवेशकों के लिए दो बड़ी घोषणा की है।अशोक लीलैंड कंपनी ने इन्वेस्टर्स के लिए बोनस शेयर और डिविडेंड देने का ऐलान किया है। Ashok Leyland Ltd ने बताया कि वह 1:1 अनुपात के हिसाब से बोनस शेयर देगी अर्थात जिस निवेशक के पास कंपनी की एक शेयर होंगे उस निवेदक को एक अतिरिक्त बोनस शेयर दिया जाएगा। जो बिल्कुल फ्री होगा। वहीं कंपनी ने निवेशकों को 4.25 रुपए के हिसाब से हर एक शेयर पर डिविडेंड देने की घोषणा भी की है। इन दोनों बड़े ऐलान के बाद निवेशकों के हाथ में एक बड़ा जैकपॉट लग गया है। कैसे मिलेगा डिविडेंड और बोनस शेयर?अगर आप भी बोनस शेयर और डिविडेंड पाना चाहते हैं तो आपको इस कंपनी के शेयर को खरीद करके अपने डिमैट अकाउंट में रिकॉर्ड डेट तक होल्ड करना पड़ेगा। ध्यान रहे कंपनी ने अपने बोनस शेयर और डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की घोषणा नहीं की है। रिकॉर्ड डेट क्या होता है?रिकॉर्ड डेट वह डेट होती है। जो इन्वेस्टर रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर को अपने डिमैट अकाउंट में होल्ड करता है। उस इन्वेस्टर को बोनस शेयर और डिविडेंड के लिए योग्य माना जाता है। अगर आप भी रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर को खरीद करके होल्ड करते हैं तो आप इस डिविडेंड के लिए और बोनस शेयर के लिए योग्य माना जाएगा। ध्यान रहे रिकॉर्ड डेट के साथ एक्स डेंट भी जारी की जाती है आपको एक्स डेंट वाले दिन या फिर एक्स डेंट से पहले शेयर खरीदना होगा। मंडे का इंतजारडिविडेंड और बोनस शेयर के ऐलान के बाद आगामी सोमवार के कारोबारी सत्र का इंतजार बाजार के निवेशक कर रहे हैं। दरअसल, इन दोनों बड़े ऐलान की वजह से निवेशकों के सेंटीमेंट पर पॉजिटिव इंपैक्ट देखने को मिल रहा है। इसके अलावा बता दे कि कंपनी का मार्च क्वार्टर रिजल्ट भी मजबूत रहा है जो इन्वेस्टर के सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकता है। अशोक लीलैंड शेयरअशोक लीलैंड कंपनी हिंदूजा ग्रुप की एक कंपनी है जिसका मार्केट कैप 70362 करोड़ रु है कंपनी प्रमुख तौर पर कमर्शियल व्हीकल जैसे ट्रक, बस, मिनी बस, मिनी ट्रक आदि का निर्माण करती है। अशोक लीलैंड शेयर पिछले 3 महीने में 7% रिटर्न और पिछले 1 महीने में 12% रिटर्न बना कर दिया है। शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 264 रुपए है। कैसा रहा Q4 रिजल्टशुक्रवार को जारी हुए फाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38.4% से बढ़कर 1246 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं रेवेन्यू 5.7% से बढ़ करके 11906.7 करोड़ रु हो गया है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)