India On Indus Water Treaty In UNSC, (News), न्यूयॉर्क: भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सिंधु जल समझौते पर आतंकियों के पालनहार पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारतीय स्थायी प्रतिनिधि पर्वथानेनी हरीश (Parvathaneni Harish) ने कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty) पर दुष्प्रचार कर रहा है। ‘सशस्त्र संघर्ष में जल की रक्षा-नागरिक जीवन की रक्षा’ पर अरिया फॉर्मूला बैठक में उन्होंने एक दृढ़ और स्पष्ट बयान में कहा कि भारत ने हमेशा जिम्मेदारी के साथ काम किया है।
3 युद्ध थोपकर जल समझौते का उल्लंघन कर चुका है पाकिस्तान
पर्वथानेनी हरीश (Parvathaneni Harish) ने कहा कि पाकिस्तान पहले ही भारत में बीते तीन दशक से हजारों आतंकी वारदातों को अंजाम देने के साथ ही भारत पर तीन युद्ध थोपकर सिंधु जल समझौते का उल्लंघन कर चुका है। उन्होंने सीमा पार आतंकवाद के बीच भी जल प्रबंधन के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
यह भी पढ़ें : India In UN: 1965 के बाद से यूएनएससी में बदलाव न होना निराशाजनक