COVID-19: फिर से डरा रहा कोराना, देश के कई राज्यों में मिले नए मरीज, एडवाइजरी जारी
Rajasthankhabre Hindi May 24, 2025 06:42 PM

इंटरनेट डेस्क। साल 2020 में आया कोरोना लोगों को बहुत डरा के गया था, करोड़ों की संख्या में लोगों की मौत हुई थी। अब कुछ सालों की शांति के बाद फिर से देश में कोरोना वायरस की हलचल देखने को मिल रही है। लंबे वक्त तक शांत रहने के बाद अब कोविड-19 के मामले दोबारा बढ़ने लगे हैं। दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में नए मामले सामने आने के बाद सरकारें सतर्क हो गई हैं।

नए मामले सामने आए
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजधानी दिल्ली में करीब तीन साल बाद कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। कोविड-19 के नए मामलों ने लोगों को एक बार फिर उस दौर की याद दिला दी है जब मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग आम जीवन का हिस्सा बन चुके थे।

एडवाइजारी जारी
सरकार की और से सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन तैयार रखने को कहा गया है। हालांकि इस बार हालात उतने गंभीर नहीं हैं, लेकिन सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञ किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहते।

pc-business-standard.com

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.