विकास खंडों व नगर निकायों में समाज कल्याण विभाग लगाएगा 200 शिविर
Udaipur Kiran Hindi May 25, 2025 01:42 AM

नैनीताल, 24 मई . समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति उत्तराखंड के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल की अध्यक्षता में शनिवार को नैनीताल जनपद के भीमताल स्थित विकास भवन सभागार में समाज कल्याण योजनाओं की प्रगति व क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में केन्द्र व राज्य सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपाध्यक्ष ने बताया कि राज्य के 95 विकास खंडों व 105 नगरीय निकायों में 200 शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंच सके.

उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने प्रत्येक विद्यालय स्तर पर पात्र अनुसूचित जाति व जनजाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने हेतु अभियान चलाने, तथा योजनाओं की जानकारी दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए गांव स्तर पर प्रचार-प्रसार और शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए. जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने बताया कि विभाग विवाह पुरस्कार, अटल आवास, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति, वृद्धावस्था, विधवा व परित्यक्ता पेंशन जैसी योजनाएं संचालित कर रहा है. बैठक में प्रदेश महामंत्री अनिल गौड़, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, डीईएसटीओ मुकेश नेगी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

/ डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.