समर्पण शाखा के टॉक शो से लाभान्वित हुई महिलाएं
Udaipur Kiran Hindi May 25, 2025 05:42 AM

रांची, 24 मई . मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की ओर से शनिवार को शाखा की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को नागरमल मोदी सेवा सदन में शो का आयोजन किया गया.

टॉक शो में सेवा सदन अस्प ताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू कुमार ने नॉर्मल डिलीवरी, सिजेरियन डिलीवरी के बारे में लोगों को अवगत कराया.

इस अवसर पर डॉ कुमार ने कहा कि जब एक महिला बच्चे को जन्म देती है तो दोनों तरह की डिलीवरी होने में अंतर पाया जाता है.

इस अवसर पर सेवा सदन उपाध्यक्ष रेखा जैन, वर्किंग कमिटी कविता मित्तल, आलोक तुलस्यान भी उपस्थित थे. मौके पर इन पदाधिकारियों ने सेवा सदन के बारे में जानकारी दी .

वहीं शाखा की ओर से अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

डॉ अंजू कुमार की ओर से दी गई जानकारी का उपस्थित महिलाएं जानकारी पाकर काफी लाभा‍न्वित हुईं.

मौके पर शाखा की महिला सदस्यों ने डॉक्टर कुमार से कई प्रश्न भी पूछे, जिसका उन्होंंने बखूबी जवाब दिया.

इस अवसर पर स्वास्‍थ्‍य शिविर भी लगाया गया. इसमें निशुल्क हीमोग्लोबिन, बीएमडी और कैल्सियम की जांच की गई.

मौके पर शाखा की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मीना टाईवाला, राधा ड्रोलिया, आशा संथोलिया, सोनल शर्मा, कोमल पोद्दार,दीपिका मोतिका, स्मिता अग्रवाल सहित शाखा कई महिला सदस्य उपस्थित थीं.

—————

/ Vinod Pathak

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.