– योग महोत्सव में सीएम ने ‘सूर्य नमस्कार 2025’ के 264 प्रतिभागियों को किया सम्मानित
– दुर्घटना में मृत्यु होने पर आयुष योग सहायकों के परिवारों को मिलेगी तीन लाख की आर्थिक सहायता
चंडीगढ़, 27 मई . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने योग को जन-जन तक पहुंचाने और प्राकृतिक चिकित्सा को प्रमाणिकता के बारे में कहा है कि अब योग और प्राकृतिक चिकित्सकों का पंजीकरण किया जाएगा. इस पंजीकरण की शुरूआत इसी वर्ष से की जाएगी. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अगर आयुष योग सहायकों की सेवा के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को अपने ऐच्छिक कोष से तीन-तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं सोमवार को पंचकूला में आयोजित योग महोत्सव के दौरान की. इससे पहले, मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से ‘सूर्य नमस्कार अभियान 2025’ के 264 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव भी उपस्थित रहीं.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए तीन पोर्टल,ई-मार्केट प्लेस पोर्टल, आयुष औषधि इन्वेंटरी पोर्टल और ई औषधि लाइसेंसिंग पोर्टल भी लांच किये. इनमें ई-मार्केट प्लेस पोर्टल के माध्यम से औषधीय पौधे तैयार करने वाले किसान, स्टाकिट्स आदि अपना पंजीकरण कर सकेंगे. उनसे कोई भी व्यक्ति औषधीय पौधों की खरीद कर सकेगा. आयुष औषधियों की प्रबंधन प्रणाली पर आयुष विभाग के अधिकारी औषधियों की मांग कर सकते हैं और स्टॉक अपडेट देख सकते हैं. इसके अलावा, लाइसेंसिंग पोर्टल पर नये अथवा लोन लाइसेंस प्राप्त करने, पुराने लाइसेंस के नवीनीकरण आदि के लिए आवेदन किया जा सकेगा.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों का परिणाम है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया. उस दिन प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने की पहली व सच्ची पहल की गई थी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य के 6500 गांवों में व्यायामशालाएं खोलने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए 1121 जगहों को चिह्नित किया गया है. इनमें से 714 व्यायामशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. इन व्यायामशालाओं में 877 आयुष योग सहायकों की नियुक्ति की जा चुकी है.
योग और खेल से जुड़ेंगे विद्यार्थी, स्कूलों में होगा परीक्षाओं का आयोजन
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि सरकार ने स्कूलों में पहली से 10वीं कक्षा तक योग को पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया हुआ है. अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए योग, खेल व अन्य विषयों को सम्मिलित करते हुए पाठ्यक्रम में शामिल कर औपचारिक रूप से इनकी परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी. इससे बच्चों को बचपन से ही योग को समझने और जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा मिलेगी. शिक्षा विभाग के 25 हजार कर्मियों को योग शिक्षक बनाया है. उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार अभियान स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी से आरम्भ हुआ था और महर्षि दयानद सरस्वती जी की जयंती 12 फरवरी को इसका समापन हुआ. इसमें 46 लाख लोगों ने भागीदारी की.
R
—————
शर्मा