Udaipur Kiran Hindi May 28, 2025 01:42 AM

कैबिनेट मंत्री बोले, सैनिकों व शहीदों को समर्पित तीस मई को पहरावर में होने वाला प्रदेश स्तरीय भगवान परशुराम जयंती समारोह

रोहतक, 27 मई . कैबिनेट मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना संक्रमण की स्तिथि पर नजर बनाए हुए है. साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. उन्होंने कहा कि वर्तमान वेरिएंट उतना खतरनाक नहीं है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग स्तर पर न केवल तैयारियां है, अपितु उनके द्वारा आमजन के लिए दिशा-निर्देश भी स्पष्ट हैं.

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मंगलवार को मैना टूरिस्ट काम्प्लेक्स में संगठन पदाधिकारियों, नगर पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि परशुराम जयंती को लेकर सर्वसमाज में गजब का उत्साह है. इस समारोह में केन्द्र के बड़े नेताओं सहित मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी शिरक्त करेगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र पर प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 1904 से गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा के तहत शैक्षणिक संस्थाओं से 36 बिरादरी के युवाओं को शिक्षा लेकर आगे बढऩे का अवसर मिला है.

रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी, पानीपत, जींद जिलों में आमजन का बड़ा झुकाव संस्था की ओर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह समारोह सैनिको व शहीदों को समर्पित रहेगा. बाद में कैबिनेट मंत्री ने गांव पहरावर पहुंच कर प्रदेश स्तरीय समारोह की तैयारियों का भी जायजा लिया और अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका, नगर निगम महापौर राम अवतार वाल्मीकि, हरियाणा कुश्ती संघ के प्रधान रमेश बोहर, रोहतक कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन हरीश कौशिक, दीपक नागपाल, मनीष शर्मा, अमित मग्गू, लौकी सहगल, कपिल खत्री, अशोक खुराना, प्रवीण कौशिक, अनिता मिगलानी, कपिल नागपाल, कृष्णा देवी, सुशील नांदल, दीपक जैन, मनीषा, बेबी रोहिल्ला, रिम्पी देवी, राजेश बलियाना, धर्मबीर फौजी, कर्मबीर, सुखबीर चंदेलिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

—————

/ अनिल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.