Udaipur Kiran Hindi May 28, 2025 01:42 AM

सिरसा, 27 मई . सिरसा जिला के गांव बेगू में बिजलीघर में 33 केवी लाइन पहुंचाने हेतु टॉवरों को कॉलोनी की गली में खड़ा करने के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को निगम प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. निगम की टीम कुछ दिन पहले टॉवर लगाने पहुंची, तब क्षेत्र के लोग लामबद हो गए. मंगलवार को फिर से टीम ने दस्तक दी तो क्षेत्र के लोगों ने एकजुटता के साथ निगम की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध जताया.

ग्रामीणों ने एकस्वर में कहा कि वे अपनी गली के भीतर बिजली टॉवर नहीं लगने देंगे. ग्रामीणों ने कहा कि पहले बिजली टॉवर को पीछे खेत में लगाने की योजना थी वहां विरोध हो गया जिसके बाद टॉवर को हमारी रिहायशी कॉलोनी में लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसे हम किसी भी सूरत में सिरे नहीं चढऩे देंगे.

उन्होंने कहा कि अगर निगम की टीम ने हमारे साथ किसी प्रकार की ज्यादती की और जबरन टॉवर खड़ा करने की कोशिश की तो वे निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे. चाहे धरना देना पड़े या जाम लगाना पड़े वे गली में टॉवर नहीं लगने देंगे. क्षेत्र के लोगों ने कहा कि कॉलोनी के आगे व पीछे काफी गैरआबादी वाला एरिया पड़ा है, निगम वहां टॉवर लगा ले, हमें कोई एतराज नहीं.

मगर गली में टॉवर खड़े करना सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि बिजली निगम के अधिकारी अपनी गैरजिम्मेदाराना हरकतों से सरकार का नाम बदनाम करने पर तुले हैं. जरूरत पड़ी तो वे बिजली मंत्री अनिल विज व सिरसा आगमन पर सीएम से भी मुलाकात कर निगम अधिकारियों की मनमानी से अवगत करवाएंगे.

—————

/ Dinesh Chand Sharma

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.