वो एक्टर्स, जिन्होंने साथ में कभी नहीं किया काम, जोड़ी बन जाए तो करोड़ों पीटेगी फिल्म
Tv9 Hindi June 19, 2025 12:42 PM

कहते हैं कि कंटेंट ही किंग होता है, यानी अगर किसी फिल्म का कंटेंट मजबूत है तो उसका हिट होना लगभग तय हो जाता है. हालांकि, मजबूत कहानी के साथ-साथ हर फिल्म के एक अच्छी एक स्टारकास्ट भी जरूरी होती है. फिल्म में जितना बड़ा स्टार होता है, उस फिल्म के पास उतना ही ज्यादा पैसा कमाने का मौका होगा. शाहरुख और सलमान, बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. ये दोनों अगर किसी फिल्म में साथ आ जाते हैं, तो सिनेमाघरो में फैंस उस फिल्म पर टूट पड़ते हैं.

उदाहरण के लिए आप साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘पठान’ ले सकते हैं. सलमान ने इस फिल्म में कैमियो किया था. हालांकि, शाहरुख के साथ भाईजान के फैंस भी थिएटर तक पहुंचे थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. सिर्फ शाहरुख और सलमान ही नहीं, बॉलीवुड में और भी कई ऐसे स्टार्स हैं, जो अगर साथ आ जाएं तो सिनेमाघर हासफुल होगा और बॉक्स ऑफिस पर धमाका होगा. आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें एक साथ किसी फिल्म को बंपर कमाई करवा देने की ताकत है, लेकिन उन स्टार्स ने कभी साथ काम किया ही नही हैं.

इन एक्टर्स ने साथ नहीं किया काम

सलमान-दीपिका

लिस्ट में सबसे बड़ा नाम सलमान और दीपिका पादुकोण का है. सलमान ने बॉलीवुड की लगभग एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर किया है, लेकिन आज तक उन्होंने दीपिका के साथ काम नहीं किया है. दीपिका एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी फिल्म बिना किसी मेल एक्टर के बंपर कमाई कर सकती है. और सलमान की फिल्म सिर्फ उनके नाम से ही कमाई कर लेती है. उनकी फ्लॉप से फ्लॉप फिल्म भी आसानी से 100 करोड़ कमा लेती है. ऐसे में अगर ये दोनों साथ आ जाएं तो उस फिल्म का हिट होना तो तय है.

सलमान-आलिया

आज के समय में आलिया भट्ट का नाम भी टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार होता है. अगर सलमान के साथ उनकी जोड़ी बनती है तो बॉक्स ऑफिस पर उस फिल्म की रफ्तार को कोई भी नहीं रोक सकता है.

आमिर खान-ऐश्वर्या राय

आमिर खान की फिल्म ‘मेला’ में ऐश्वर्या राय ने काम जरूर किया था, लेकिन वो कैमियो रोल में दिखी थीं. उस फिल्म में ट्विंकल खन्ना फीमेल लीड थीं. आज तक सलमान और ऐश्वर्या ने भी किसी भी फिल्म में फुल फ्लेज्ड रोल में साथ काम नहीं किया है.

अक्षय कुमार-आमिर खान

आज तक किसी भी फिल्म में अक्षय कुमार और आमिर खान को भी साथ नहीं देखा गया है. अगर ये दोनों भी किसी फिल्म में साथ आते हैं तो वो स्टार्स के लिहाज से वो फिल्म काफी मजबूत हो जाएगी.

शाहरुख खान-अजय देवगन

अजय देवगन और सलमान को कई फिल्मों में साथ देखा गया है. कभी फुल फ्लेज्ड रोल के तौर पर तो कभी कैमियो रोल में, लेकिन अजय ने आज तक शाहरुख के साथ काम नहीं किया है. जबकि दोनों को बॉलीवुड में लगभग साढ़े तीन दशक हो गए हैं.

ऋतिक रोशन- रणबीर कपूर

ऋतिक रोशन का डैशिंग अंदाज और एक्शन अवतार लोगों को काफी पसंद आता है. वहीं रणबीर कपूर का अपना अलग ही चार्म है. सालों से दोनों बॉलीवुड में साथ काम कर रहे हैं, लेकिन दोनों को अब तक किसी भी फिल्म में साथ नहीं देखा गया है.

रणबीर कपूर-रणवीर सिंह

सिर्फ ऋतिक ही नहीं रणबीर कपूर ने आज तक रणवीर सिंह के साथ भी काम नहीं किया है. रणवीर को बॉलीवुड का सबसे एनर्जेटिक एक्टर कहा जाता है और रणबीर एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने रोमांटिक से लेकर एक्शन तक हर तरह की फिल्मों के जरिए खुद के लिए बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है. किसी फिल्म में दोनों अगर साथ दिख जाएं तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका होने से कोई नहीं रोक सकता.

रणबीर कपूर-शाहिद कपूर

रणवीर और ऋतिक के अलावा आज तक किसी फिल्म में शाहिद कपूर के साथ भी रणबीर कपूर को नहीं देखा गया है. रणबीर की तरह शाहिद का भी अपना अलग चार्म है.

ऋतिक रोशन- आलिया भट्ट

अपने 25 सालों के करियर में ऋतिक रोशन ने अमीषा पटेल से लेकर प्रीति जिंटा, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत जैसी और भी कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. ‘वॉर 2’ में कियारा आडवाणी के साथ ऋतिक की जोड़ी दिखने वाली है. लेकिन आज तक आलिया के साथ उन्होंने कोई भी फिल्म नहीं की है.

रणवीर सिंह-श्रद्धा कपूर

रणवीर सिंह और श्रद्धा कपूर दोनों ने साल 2010 में ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. दोनों को इंडस्ट्री में आए 15 साल हो गए हैं. हालांकि, आज तक किसी फिल्म में दोनों की जोड़ी नहीं बनी है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.