'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट आई सामने, अजय देवगन ने शेयर किया पोस्टर
Gyanhigyan June 19, 2025 10:42 PM

मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी सुपहिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट का ऐलान किया, जिसका आधिकारिक नाम 'द रिटर्न ऑफ द सरदार' रखा गया है।

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्टर के साथ लिखा, 'द रिटर्न ऑफ द सरदार' अब 25 जुलाई को नजदीकी सिनेमाघरों में।

इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग 'सरदार इज बैक' और 'सन ऑफ सरदार 2' लिखा।

कॉमेडी फिल्म 'द रिटर्न ऑफ द सरदार' 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि यह फिल्म 2012 की हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है। इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर भी खास भूमिका में नजर आएंगी।

फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है। फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा।

हाल ही में मृणाल ठाकुर ने भी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह हाथ में एक क्लैपबोर्ड पकड़ती नजर आई, जिसमें 'सन ऑफ सरदार 2' लिखा था।

अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''सीन 49, शॉट 5, टेक वन, एक्शन!''

साल 2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं। उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था। सीक्वल में संजय दत्त एक बार फिर डॉन के किरदार में लौटेंगे। वहीं, इसमें पहले विजय राज के लिए लिखा गया किरदार अब संजय मिश्रा निभाते दिखेंगे।

विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी यह नई फिल्म करीब 12 साल बाद आ रही है।

'सन ऑफ सरदार 2' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' से होगी।

मैडॉक फिल्म्स की 'परम सुंदरी' 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है, जो उत्तर और दक्षिण भारत से है। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है।

--आईएएनएस

पीके/केआर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.