'हमने लेडीज संगीत में सोनम पर गौर किया, वो…', राजा रघुवंशी की मां ने बताई शादी से पहले की कहानी, बहू की भाभी का भी किया जिक्र
TV9 Bharatvarsh June 21, 2025 02:42 PM

राजा रघुवंशी केस अभी भी देशभर में सुर्खियों पर है. पांचों आरोपियों की कोर्ट ने फिर से पुलिस रिमांड बढ़ा दी गई थी. कल यानी रविवार को आरोपी पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह की पुलिस रिमांड फिर से खत्म हो जाएगी. पुलिस अभी भी उनसे सच उगलवाने में जुटी हुई है. इस बीच राजा की मां ने TV9 भारतवर्ष से खास बातचीत. उन्होंने कई चौंकाने वाली बातें सोनम और उसके घर वालों को लेकर बताईं.

राजा की हत्या को पूरे 29 दिन हो चुके हैं. यानि एक महीना. पांचों आरोपियों ने अपना जुर्म तो कबूल कर लिया है. फिर भी पुलिस इस केस की गहराई से जांच कर रही है. ताकि हत्या का असली मोटिव सामने आ सके. इस बीच Tv9 भारतवर्ष की टीम राजा के घर पहुंची. वहां उनकी मां उमा रघुवंशी से बातचीत की. उमा रघुवंशी ने कहा- सोनम ही नहीं, उसका परिवार भी इसमें मिला है. हमने संगीत प्रोग्राम में ही सोनम पर गौर किया था. वो न ही राजा के साथ डांस करना चाहती थी. न ही कभी उसके साथ घूमने जाना चाहती थी. राजा इस बात की चर्चा मुझसे भी किया करता था. पर हमें लगा कि शायद शादी से पहले सोनम के घर वाले बेटी को इस तरह जाने नहीं देना चाहते हैं, इसलिए हमने हमेशा राजा को ही समझाया कि शादी के बाद सब सही हो जाएगा.

उमा रघुवंशी का तो यह भी कहना है कि आमतौर पर महिला संगीत में दुल्हन और दूल्हे का डांस भी होता है. हमने भी शादी के दौरान कपल डांस को लेकर सोनम की मां संगीता से बातचीत की थी. कहा था कि राजा आपकी लड़की के साथ कपल डांस शादी समारोह के दौरान करना चाहता है, लेकिन उन्होंने इस तरह के कपल डांस को कराने से इनकार कर दिया था. हमने सोचा कि वह पुराने ख्यालात के हो सकते हैं. इसके बाद जब भी राजा सोनम के साथ बाहर घूमने के लिए या मूवी देखने के लिए जाने की बात करता था तो भी उसके परिजन सोनम की तबीयत खराब होने की बात कह कर टाल देते थे.

सोनम हमेशा राजा से न मिलने का बहाना मारती थी

उनका कहना था कि सोनम का सिर दुखता है. शादी से पहले इस तरह से कहीं घूमना-फिरना उसे पसंद नहीं है, जिसके चलते हमने फिर उनसे इस तरह की बात करना छोड़ दिया था. सोनम हमेशा बहाने मारा करती थी, ताकि वो राजा के साथ घूमने-फिरने न जा सके. उमा रघुवंशी ने कहा कि जिस तरह से अब बातें सामने आ रही हैं, उससे हमें काफी टीस महसूस हो रही है. संभावत: इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोनम के परिजनों को भी पूरे मामले की जानकारी थी. इसी के चलते वह अकेले में राजा के साथ सोनम को नहीं भेजते थे. उमा रघुवंशी ने कहा कि फिलहाल मेरी मांग है कि शिलांग पुलिस सोनम की भाभी अनीता से भी पूछताछ करे.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.