Google CEO सुंदर पिचाई की टू स्टेट्स फिल्म जैसी है लव स्टोरी, जानें क्या है उनकी पत्नी का नाम? कहां से हुई है उनकी पढ़ाई!
TV9 Bharatvarsh July 01, 2025 02:42 AM

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई मौजूदा वक्त में युवाओं के रोल मॉडल है. एक साधारण तमिल परिवार में जन्मे सुंदर पिचाई ने अपनी कड़ी मेहनत से गूगल जैसी कंपनी में अपनी जगह बनाई है. सुंदर पिचाई की इस सफलता में उनकी पढ़ाई और अभिभावकों की भूमिका बेहद ही अहम रही है, लेकिन सुंदर पिचाई के गूगल सीईओ बनने तक के इस सफर में उनकी पत्नी की भूमिका भी अहम रही है. कुल जमा समझें तो दोनों की लव स्टोरी टू स्टेट्स फिल्म जैसी है. आइए इसी कड़ी में जानते हैं कि गूगल सीईओ सुंदर पिचाई की पत्नी कौन हैं? उनके पास कौन सी डिग्री है?

अंजलि है सुंदर पिचाई की पत्नी का नाम, राजस्थान से है संबंध

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई की पत्नी का नाम अंजलि पिचाई है. शादी से पहले उनका नाम अंजलि हरयानी था. अंजलि मूलत: राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. उनके पिता का नाम तोला राम हरयानी है. वह एक सरकारी कर्मी थे. अंजलि के पिता ओला राम हरयानी साल 2015 में उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने 70 साल की उम्र में दोबारा शादी की थी.

दोनों ने IIT खड़गपुर में साथ की है पढ़ाई

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने आईआईअी खड़गपुर से ही बीटेक की डिग्री पूरी की है. तो वहीं उनकी पत्नी ने भी आईआईटी खड़गपुर से ही पढ़ाई की है. दोनों ने 1990 के शुरुआती दशक में एक बैच में एक साथ पढ़ाई की है. हालांकि दोनों की ब्रांच अलग-अलग थीं. इस दौरान ही दोनों एक साथ आए और यहीं से दोनों के बीच टू स्टेट्स लव स्टोरी शुरू हुई. अंजलि और सुंदर पिचाई ने साल 2015 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं, जिनका नाम काव्या और किरण है.

केमिकल इंजीनियर हैं अंजलि, बिजनेस मैनेजर हैं

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल ब्रांच से ग्रेजुएशन किया है तो वहीं उनकी पत्नी अंजलि ने केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री पूरी की है. सुंदर पिचाई की तरह ही अंजलि भी एक प्रोफेशनल हैं. अंजलि ने एक्सेंचर (Accenture) के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद वह अमेरिका चली गईं. अभी वह एक अमेरिकी साॅफ्टवेयर कपंनी में बिजनेस ऑपरेशन मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं.

सुंदर को गूगल सीईओ बनाने में अंजिल का अहम रोल

सुंदर पिचाई को गूगल का सीईओ बनाने में अंजलि की भूमिका अहम रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल में काम करने के दौरान सुंदर पिचाई को कई बार दूसरी कंपनियों से ऑफर आए. इसको लेकर सुंदर पिचाई भी गंभीर थे और वह कंपनी बदलने की तैयारी करने लगे, लेकिन इस दौरान अंजलि ने ही सुंदर पिचाई को गूगल में काम जारी रखने की सलाह दी. नतीजतन उनकी सलाह के बाद सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ जैसे शीर्ष पर पर पहुंचने में सफल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कौन सी IIT से की है पढ़ाई? किस ब्रांच से की है इंजीनियरिंग!

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.