भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम और मेजबान इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड पर खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने एक रोमांचक जीत अपने नाम की और सीरीज में 1-1 को बराबरी पर ला खड़ा किया. 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में भी एक विस्फोटक पारी खेली और अपनी टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर तक लड़ाई की और मैच अपने नाम कर लिया.
फिर चला वैभव सूर्यवंशी का बल्लाइंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड अच्छी शुरुआत करने में भी कामयाब रही. उसने मैच की पहली ही गेंद पर भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने टीम की पारी को संभाला और तेज गति से रन भी बनाए. वैभव सूर्यवंशी ने 34 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा विहान मल्होत्रा ने 49 रनों का योगदान दिया.
राहुल कुमार ने भी 47 रन और कनिष्क चौहान ने 45 रन बनाए. जिसके चलते भारतीय टीम 49 ओवर खेलते हुए 290 रन बनाने में कामयाब रही, हालांकि वह ऑलआउट हो गई.दूसरी ओर इंग्लैंड की ओर से एलेक्स फ्रेंच ने काफी शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 71 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं, जैक होम और एलेक्स ग्रीन ने भी 3-3 विकेट चटकाए.
इंग्लैंड का रोमांचक रन चेज291 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. उसने 47 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रीव ने एक कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 89 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. थॉमस रीव ने अपनी इस पारी से टीम की मैच में वापसी करवा दी. लेकिन इंग्लैंड ने इसके बाद भी लगातार विकेट गंवाए, जिसके चलते इंग्लैंड के 9 विकेट 279 रन पर गिर गए. लेकिन आखिरी जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया और मैच के आखिरी ओवर में 7 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.