जुलाई का महीना मानसून की वजह से सुहावना होता है पर इसमें भी गर्मी कहीं न कहीं परेशान करती है. उमस या पसीने भरे मौसम से कुछ हद तक राहत पाने के लिए आप भारत की कुछ जगहों को घूमने के लिए लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इनका नजारा पलभर में दीवाना बना देता है.
महाबलेश्वर (महाराष्ट्र) : पुणे से सिर्फ 120 किलोमीटर दूर इस जगह का तापमान मानसून में 20 से 25 डिग्री रहता है. बारिश के समय ये जगह हरी-भरी वादियों से घिर जाती है. इसके मशहूर टूरिस्ट पॉइंट्स स्ट्रॉबेरी फॉर्म, वेन्ना लेक, आर्थर सीटर पॉइंट और एलफिंस्टन के नाम शामिल है. आप इस लोकेशन पर बोटिंग और ट्रैकिंग भी कर सकते हैं. वैसे यहां के फ्रेश फ्रूट्स भी बढ़िया खानेपीने की चीजों में शामिल हैं.
अलीबाग, महाराष्ट्र : मुंबई से 100 किमी दूर अलीबाग के शांत समुद्र तट इसे बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट्स बनाते हैं. यहां कई किले हैं जिनका नजारा भी इसे अट्रैक्टिव बनाता है. आप यहां पर कोलाबा फोर्ट, किहीम बीच और अलीबाग बीच का दीदार कर सकते हैं. एक्टिविटीज में यहां पर बीच वॉक और वाटर स्पोर्ट्स किए जा सकते हैं. इसके अलावा इस जगह का लोकल सी फूड का स्वाद भी बेहद शानदार होता है.
अंडमान और निकोबार द्वीप : बंगाल की खाड़ी में बसे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को भारत की बेस्ट बीच लोकेशन माना जाता है. यहां का मौसम मानसून में और खूबसूरत हो जाता है. इस दौरान तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस रहता है. जुलाई में यहां भीड़ कम होती है और समुद्र का पानी साफ दिखाई देता है. यहां पर हैवलॉक द्वीप, नील आइलैंड जैसे चर्चित टूरिस्ट स्पॉट्स हैं. आप यहां पर स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग जैसी एक्टिविटी को एंजॉय कर सकते हैं.
उदयपुर, राजस्थान : मानसून में राजस्थान का उदयपुर अलग ही लगता है. यहां अरावली की पहाड़ियां है इसलिए लैंडस्लाइड का खतरा भी कम होता है. बारिश के दौरान यहां की झीलें भर जाती हैं और ठंडी-ठंडी हवा से माहौल शानदार बन जाता है. आप यहां पिछोला झील, सिटी पैलेस और सज्जनगढ़ किले जैसे टूरिस्ट स्पॉट्स का दीदार कर सकते हैं.
पुडुचेरी भी है लिस्ट में : समुद्र के किनारे बसे पुडुचेरी में घूमने का बेस्ट टाइम मानसून है. समंदर किनारे बसा ये शहर मोटिवेशन, साइकिलिंग और सी व्यू के लिए मशहूर है. बारिश के मौसम में इस लोकेशन की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है. जुलाई के महीने में आप यहां ट्रिप पर जाकर यादों को संजो सकते हैं.