इस फिल्म की कहानी सुनकर रोने लगी थीं काजोल, साबित हुई थी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर
TV9 Bharatvarsh July 01, 2025 06:42 AM

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी और आज तक वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में छाई हुई हैं. उन्होंने साल 1992 में ‘बेखुदी’ नाम की फिल्म से डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी.

काजोल की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिलता रहा है. उनकी एक फिल्म तो ऐसी भी है, जिसकी कहानी सुनकर वो रोने लगी थीं. ये खुलासा खुद उस फिल्म के डायरेक्टर ने किया था. लेकिन, वो फिल्म लेगों को काफी पसंद आई थी.

किस फिल्म की कहानी सुनकर रो पड़ी थीं काजोल?

यहां जिस फिल्म की बात हो रही है उसके बारे में हर सिने प्रेमी अच्छे से जानता है. ये पिक्चर है ‘कभी खुशी कभी गम’. इसमें काजोल के अपोजिट शाहरुख खान ने काम किया था. अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, करीना कपूर खान और ऋतिक रोशन जैसे दिग्गजों ने भी ‘कभी खुशी कभी गम’ में अहम किरदार निभाया था.

इस फिल्म का डायरेक्शन किया था करण जौहर ने. करण जौहर जब इस फिल्म की कास्टिंग के लिए काजोल के पास गए थे तो उन्हें डर था कि काजोल इसे रिजेक्ट न कर दें, क्योंकि तब काजोल की नई-नई शादी हुई थी. फिर भी करण, काजोल के पास गए और उन्हें कहानी सुनाई. करण ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में बताया था, ”कहानी सुनने के बाद काजोल रोने लगी थीं और उन्होंने कहा था मैं ये फिल्म करूंगी.” काजोल को कहानी काफी पसंद आई थी, इसलिए वो रोने लगी थीं.

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Karan Johar (@karanjohar) द्वारा साझा की गई पोस्ट

बनी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

कभी खुशी कभी गम 14 दिसंबर 2001 को रिलीज हुई थी. IMDb के मुताबिक इसे करण और उनके पिता यश जौहर ने 35 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. वहीं वर्ल्डवाइड इसने 135 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. ये 2001 की सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म थी. कमाई के मामले में ‘कभी खुशी कभी गम’ सनी देओल और अमीषा पटेल की पिक्चर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ से भी आगे निकल गई थी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.