क्या हवाई सफर महंगा करेगा ईरान इजराइल वॉर? एक झटके में 7% बढ़े जेट फ्यूल के दाम
TV9 Bharatvarsh July 01, 2025 12:42 PM

जून के महीने में ईरान-इजराइल वॉर की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला था. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल कीमतें 78 डॉलर प्रति बैरल भी पार कर गई थी. उसके बाद भी जब दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ तो कीमतें एक बार फिर से 10 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा कम हो गई. उसके बाद भी दोनों देशों के बीच टेंशन बनी हुई है. इसका असर जेट फ्यूल की कीमतों में देखने को मिला है. डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में 7.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस तेजी का एक कारण और भी है.

जहां पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस बंद हुआ है. वहीं दूसरी ओर मिडिल ईस्ट में कुछ एयर स्पेस बंद है. जिसकी वजह से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को लॉन्ग रूट से घूमना पड़ रहा है. फ्यूल भी ज्यादा खर्च हो रहा है. ऐसे में कंजंप्शन और डिमांड बढ़ गई है. साथ ही एयरलाइन कंपनियों का ऑपरेशनल कॉस्ट भी काफी बढ़ गया है. ऐसे में अनुमान लगाया लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में एयरलाइन कंपनियां फेयर में इजाफा कर सकती है. इससे पहले जेट फ्यूल की कीमतों में नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में 12 से 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.

डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल महंगा

डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में 7.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. पहले दिल्ली एयरपोर्ट की बात करें तो यहां पर डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में 6,271.5 रुपए यानी 7.55 फीसदी प्रति किलोलीटर का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद दाम 89,344.05 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए हैं. वहीं कोलकाता में डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमत में 6,473.52 यानी 7.52 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और दाम 92,526.09 रुपए प्रति किलोलीटर हो चुके हैं. मुंबई में 5,946.5 रुपए यानी 7.66 फीसदी और चेन्नई में 6,602.49 यानी 7.67 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद इन दोनों महानगरों में जेट फ्यूल की कीमतें क्रमश: 83,549.23 रुपए और 92,705.74 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई हैं.

इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल

वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए भी जेट फ्यूल की कीमतों में करीब 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में 6 फीसदी यानी 45.06 डॉलर का इजाफा देखने को मिला है और दाम 795.32 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गए हैं. जबकि कोलकाता में 46.13 यानी 5.85 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और जेट फ्यूल की कीमतें 834.73 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गई हैं. मुंबई और चेन्नई में इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल के दाम क्रमश: 44.65 डॉलर यानी 5.95 फीसदी और 45.33 यानी 6.08 फीसदी बढ़ी हैं. जिसके बाद दोनों महानगरों में जेट फ्यूल के दाम क्रमश: 795.10 और 790.81 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गए हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.