National : पेड़ों के बीच में थोड़ी सी सड़क!, Bihar में 100 करोड़ की रोड़ का गजब मामला – अभी पढ़ें
sabkuchgyan July 01, 2025 04:26 PM

बिहार जहानाबाद ट्री रोड: हर जगह सड़क बनने पर पेड़ बीच में आ जाते है। यहां तो पड़ों के बीच-बीच में ही थोड़ी सी सड़क आ गई है। तस्वीर देखने से तो यहीं दिखाई पड़ता है। ये हाल है बिहार का। यहां के जहानाबाद जिले की पटना-गया(Gaya) मुख्य सड़क पर एक अजीबोगरीब लेकिन खतरनाक नजारा देखने को मिला। जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। चलिए जानते है पूरा मामला आखिर है क्या?

पेड़ों के बीच में थोड़ी सी सड़क!, बिहार में 100 करोड़ की रोड़ का गजब मामला

दरअसल बिहार के जहानाबाद जिले की पटना-गया मुख्य सड़क पर सड़क चौड़ीकरण का काम तेजी से हुआ, डामर भी बिछ गए। लेकिन सड़क के बीच दर्जनों पेड़ मौत की तरह खड़े हुए हैं। ये यहां से गुजरने वाले हर वाहन के लिए एक खतरा बन चुके है। 100 करोड़ की लागत से ये सड़क चौड़ीकरण का काम किया गया। लेकिन ये सड़क चौड़ीकरण हादसों को दावत देता नजर आ रहा है।

क्या है पूरा मामला? आइए जानते है

दरअसल सड़क चौड़ीकरण की इस परियोजना में वन विभाग ने साथ नहीं दिया। दोनों जिला प्रशासन और वन विभाग के बीच पेड़ों की कटाई को लेकर आपस में अनबन हो गई। वन विभाग ने पेड़ों की कटाई के बदले 14 हेक्टेयर वन भूमि की भरपाई की मांग की। लेकिन जिला प्रशासन इस शर्त को पूरा नहीं कर सका। जिसके चलते पेड़ काटने की परमिशन नहीं दी गई। नतीजा ये हुआ की सड़क चौड़ीकरण का कार्य तो कर दिया गया। लेकिन पेड़ बीच में ही छोड़कर। अब हाल ऐसा है कि पेड़ों के बीच-बीच में थोड़ी सी सड़क दिख रही है।

सड़क में पेड़ ही पेड़, सुरक्षा का क्या?

सड़क निर्माण करने वालों ने पेड़ों के इर्द-गिर्द से सड़क को घुमा दिया। ये नाजारा सड़क दुर्घटना को दावत दे रहा है। नतीजन दर्जनों पेड़ सड़क पर सीधे बीचों बीच खड़े हैं। एक राहगीर के मुताबिक बीच सड़क पर पेड़ रहने से कई हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन पेड़ हटाने को लेकर कोई कदम उठाती नजर नहीं आ रही है। इससे कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो कौन इसकी जिम्मेदारी लेगा? फिलहाल जो काम था सड़क चौड़ीकरण का वो तो हो गया। लेकिन सुरक्षा के मूलभूत को अनदेखी कर के ये काम किया गया।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.