1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जा रहा है. धरती पर डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा गया है. और, वो इसलिए क्योंकि वो लोगों की जान बचाती हैं. भारत समेत दुनिया भर में कई क्रिकेटर्स हैं जो डॉक्टर हैं. लेकिन यहां हम बात करेंगे उन भारतीय क्रिकेटरों की जिनकी पत्नियां डॉक्टर हैं. जिन्हें ऑपरेशन हो या बच्चों का इलाज, सब में महारत हासिल है. (Photo: Instagram)
भारत के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ की पत्नी विजेता का नाम इस कड़ी में सबसे ऊपर आता है. राहुल द्रविड़ की पत्नी विजेता एक सर्जन हैं. मतलब वो लोगों का ऑपरेशन करती हैं. (Photo: PTI)
सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी पेशे से डॉक्टर रही हैं. वो एक पेडियाट्रिशियन हैं मतलब जिसे बच्चों का इलाज करने में महारत हो. सीधी भाषा में कहें तो सचिन की पत्नी बच्चों की डॉक्टर रही हैं. (Photo: Instagram)
IPL में RCB से खेल चुके खिलाड़ी शहबाज अहमद की पत्नी भी डॉक्टर हैं. उनका नाम डॉक्टर शाइस्ता अमीन हैं, जो कि कश्मीर में शोपियां की रहने वाली हैं. (Photo: Instagram)
वैसे तो अब तलाक हो चुका है, मगर देखा जाए तो युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा भी एक डॉक्टर थीं. वो एक डेन्टिस्ट थी. हालांकि, पर्दे की दुनिया में कदम रखने की वजह से उन्होंने बतौर डेन्टिस्ट अपनी प्रैक्टिस शायद ही कभी की हो. (Photo: Instagram)