टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अपने नाम के मुताबिक ही काफी गंभीर हैं. लीड्स टेस्ट में हार के बाद अब गंभीर एजबेस्टन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते इसीलिए वो खिलाड़ियों पर काफी मेहनत कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि एजबेस्टन टेस्ट में उतरने से पहले गौतम गंभीर टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल से काफी नाराज दिखाई दिए. रिपोर्ट्स का दावा है कि दोनों के बीच मैदान पर काफी देर तक बातचीत हुई और हेड कोच उनसे बातचीत करते हुए काफी आक्रामक नजर आए.
जायसवाल और गौतम के बीच कुछ तो ‘गंभीर’ हैरेव्जस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक एजबेस्टन में प्रैक्टिस के दौरान यशस्वी जायसवाल और गौतम गंभीर के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. वो उनको काफी समझाते नजर आए. रिपोर्ट्स हैं कि गौतम गंभीर लीड्स में उनकी ओर से हुई खराब फील्डिंग से काफी नाराज हैं. यही वजह है कि उनकी फील्डिंग पोजिशन भी बदलने वाली है. यशस्वी जायसवाल को स्लिप से हटाकर अब शॉर्ट लेग या सिली पॉइंट पर लगाया जाएगा. इस पोजिशन के हिसाब से ही उन्हें प्रैक्टिस कराई गई. बता दें लीड्स टेस्ट में जायसवाल ने चार कैच छोड़े थे जो अंत में टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह बने.
एजबेस्टन टेस्ट में जीतना जरूरी हैटीम इंडिया के लिए एजबेस्टन में जीतना जरूरी है. लीड्स में हार के बाद टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ी हुई है और अब वो नहीं चाहेगी कि दूसरे टेस्ट में ये लीड बढ़ जाए.वैसे टीम इंडिया के लिए बुरी खबर ये है कि एजबेस्टन में टीम इंडिया ने कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. ये टीम यहां 8 में से 7 मैच हारी है और एक मैच ड्रॉ रहा है. सिर्फ इंडिया ही नहीं एशिया की दो और बड़ी टीमें पाकिस्तान और श्रीलंका भी कभी एजबेस्टन में टेस्ट मैच नहीं जीती हैं. साफ है दूसरा टेस्ट टीम इंडिया के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम ना होगा.
टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द ये भी है कि उसकी प्लेइंग इलेवन अभी तक फाइनल नहीं है. हालांकि रिपोर्ट्स हैं कि टीम इंडिया इस मैच में चार बदलावों के साथ उतरने वाली है. बुमराह, शार्दुल ठाकुर, करुण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा का एजबेस्टन में नहीं खेलना तय है और नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं.