NEET UG 2025 : छात्रों की दोबारा परीक्षा लेने पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने लगाई रोक, एक्जाम के दौरान बिजली हो गई थी गुल
Webdunia Hindi July 02, 2025 04:42 AM

exam n career

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने चिकित्सा क्षेत्र के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 4 मई को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2025 ) के दौरान इंदौर और उज्जैन में बिजली गुल हो जाने से प्रभावित उम्मीदवारों की दोबारा परीक्षा लिए जाने पर मंगलवार को रोक लगा दी। इन उम्मीदवारों के एक वकील के मुताबिक हाईकोर्ट की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति विवेक रुसिया और न्यायमूर्ति बिनोद कुमार द्विवेदी ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की अपील पर सभी संबद्ध पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह आदेश दिया।

ALSO READ: कौन हैं महाराष्ट्र भाजपा के नए अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, क्या होंगी उनके लिए चुनौतियां

एनटीए ने हाईकोर्ट की एकल पीठ के 23 जून के उस आदेश चुनौती दी थी जिसमें नीट-यूजी के दौरान इंदौर और उज्जैन के कुछ परीक्षा केंद्रों पर बिजली गुल हो जाने से प्रभावित उम्मीदवारों की दोबारा परीक्षा लिए जाने के लिए कहा गया था।

नीट-यूजी परीक्षा के प्रभावित उम्मीदवारों के वकील मृदुल भटनागर ने संवाददाताओं को बताया कि सुनवाई के बाद युगल पीठ ने आदेश दिया है कि जब तक इस मामले में दायर अपील पर फैसला नहीं हो जाता, तब तक एकल पीठ के 23 जून के आदेश पर रोक रहेगी। इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 10 जुलाई की तारीख तय की गई है।

इससे पहले हाईकोर्ट में एनटीए की ओर से पैरवी करते हुए भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने युगल पीठ से गुहार की कि अंतरिम राहत के तौर पर एकल पीठ के 23 जून के आदेश पर रोक लगा दी जाए।

ALSO READ: नारायण मूर्ति से उलट इंफोसिस, कंपनी कर्मचारियों को भेज रही है 9.15 घंटे से ज्यादा काम करने पर हेल्थ अलर्ट

मेहता ने कहा कि नीट-यूजी में देशभर में करीब 22 लाख उम्मीदवार बैठे जिनमें इंदौर के 49 परीक्षा केंद्रों के 27,264 विद्यार्थी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर के कुछ केंद्रों में 10 से 15 मिनट तक बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी, लेकिन वहां सूर्य की पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी थी और विशेषज्ञों की एक समिति इस नतीजे पर पहुंची है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से इन केंद्रों के उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा।

ALSO READ: 15000 रुपए खाते में डालेगी मोदी सरकार, कैबिनेट के बड़े फैसले, जानिए क्या है ELI स्कीम और किसे मिलेगा फायदा

मेहता ने इस बात पर बल दिया कि इंदौर में बिजली आपूर्ति बाधित होने से जुड़े एक केंद्र के एक उम्मीदवार ने नीट-यूजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर दूसरी रैंक हासिल की है। उन्होंने यह दलील भी दी कि अगर बिजली आपूर्ति बाधित होने से जुड़े केंद्रों से संबंधित उम्मीदवारों की फिर से नीट-यूजी परीक्षा ली जाएगी, तो इसके सवालों की कठिनता का स्तर पिछली परीक्षा के मुकाबले अलग होगा। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.