15000 रुपए तक के बजट में आमतौर पर 8 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन तो आसानी से मिल जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इस प्राइस में आप 8 जीबी के बजाय 12 जीबी रैम वाला मोबाइल भी खरीद सकते हैं? हम आज आपके लिए 15 हजार के बजट में एक ऐसा शानदार फोन ढूंढकर लाए हैं जो 8 के बजाय 12 जीबी रैम के साथ आता है. इस फोन का नाम है Infinix Note 40X 5G, ये फोन किस कीमत में उपलब्ध है और इस हैंडसेट में कौन-कौन सी खूबियां दी गई हैं? आइए जानते हैं.
Infinix Note 40X 5G Specificationsअमेजन पर इस फोन का 12 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14 हजार 490 रुपए में बेचा जा रहा है. वैसे तो कोई भी फोन 12 जीबी रैम के साथ 15 हजार रुपए से कम कीमत में उपलब्ध नहीं है.
(फोटो- अमेजन)
लेकिन ये फोन इस प्राइस रेंज में Vivo T4x 5G (कीमत 14999 रुपए) और Realme 14x 5G (कीमत 14999 रुपए) को कांटे की टक्कर देगा. ये फोन फ्लिपकार्ट पर फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है.