किस धर्म को मानती हैं 'तारक मेहता' की 'बबीता जी'?
TV9 Bharatvarsh July 02, 2025 06:42 PM

पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा है. कहा जा रहा है ‘जेठालाल’ और ‘बबीता जी’ ने शो छोड़ दिया है. हालांकि, अब शो छोड़ने पर असित कुमार मोदी ने चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है ऐसा कुछ नहीं है, सब अब भी टीम का हिस्सा हैं. ‘बबीता जी’ का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. आइए आज बताते हैं कि एक्ट्रेस किस धर्म को मानती हैं.

दरअसल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘बबीता जी’ शुरुआत से ही इस शो से जुड़ी हुईं है. हालांकि, कुछ सालों पहले उन्होंने बुर्का पहन UAE के मस्जिद से तस्वीरें शेयर की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया था. उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई गई, जिसके बाद बबीता जी ने खुद बताया था कि वो किस धर्म को मानती हैं.

किस धर्म को मानती हैं मुनमुन दत्ता?

टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता का जन्म पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ है. वो एक बंगाली हिंदू परिवार से हैं. साथ ही खुद को ‘प्राउड हिंदू’ भी बताती हैं. 37 साल की एक्ट्रेस दुर्गा मां की पूजा करती हैं. हालांकि, सभी धर्मों की बराबर रिस्पेक्ट करती हैं. सिर्फ जन्म ही नहीं, उन्होंने अपनी पढ़ाई भी कोलकाता से कंप्लीट की है. हालांकि, साल 2023 में जब एक्ट्रेस को उनके फैन्स ने बुर्के में देखा, तो ट्रोल हो गई थीं. तब उन्होंने बताया था कि- ”मैं प्राउड हिंदू हूं, पर दूसरे देश जा रही हूं, तो वहां की संस्कृति की भी पूरी इज्जत करूंगी.” साथ ही दूसरे धर्म के लोगों से रिक्वेस्ट की थी कि मेरे धर्म और मान्यताओं का सम्मान किया जाए.

View this post on Instagram

A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻♀️🦋 (@mmoonstar)

दरअसल मुनमुन दत्ता आबू धाबी की पॉपुलर शेख जायद मस्जिद में गई थीं. जहां से उन्होंने बुर्के और हिजाब में तस्वीरें शेयर की थी. ट्रोल होने के बाद एक्ट्रेस ने जवाब भी दिया था. हालांकि, ‘बबीता जी’ ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैन्स का दिल जीता है. उनकी आज तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उन्हें 8.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, ग्लैमर के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं.

कहां से हुई थी एक्ट्रेस की शुरुआत?

मुनमुन दत्ता ने कोलकाता से पढ़ाई पूरी की थी. इंग्लिश में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद आकाशवाणी और दूरदर्शन में काम करने लगीं. दरअसल वो बतौर चाइल्ड सिंगर वहां काम कर रही थीं. फिर पुणे में एक फैशन शो में हिस्सा लिया. उसके बाद मुंबई आईं और 2004 में आए शो ‘हम सब बाराती’ से एक्टिंग डेब्यू किया. वहीं फिल्मों में भी काम किया है. जिसमें कमल हासन की ‘मुंबई एक्सप्रेस’ और ‘हॉलिडे’ भी शामिल है. हालांकि, बबीता जी बनकर घर-घर पहचान मिली.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.