मानसून में राजस्थान की इन जगहों पर घूमने का अलग ही है मजा
TV9 Bharatvarsh July 02, 2025 06:42 PM

मानसून में पहाड़ों पर जाना तो खतरे से खाली नहीं होता. क्योंकि मानसून में बारिश की वजह से लैंडस्लाइडिंग का खतरा काफी ज्यादा रहता है. ऐसे में लोग ऐसी जगहों का रुख करते हैं जो बारिश में और खूबसूरत हो जाती हैं. इन्ही में से एक नाम है राजस्थान का. जी हां, मानसून में राजस्थान की खूबसूरती देखने लायक होती है. गर्मियों के मौसम जहां वहां तपन होती है वहीं मानसून में एक सुहावना मौसम.

जैसे ही मानसून की पहली फुहारें गिरती हैं, तपते राजस्थान की रेत भी सुकून देने लगती है. आमतौर पर गर्मी और सूखे इलाकों के लिए जाना जाने वाला राजस्थान बारिश के मौसम में बिल्कुल नया रूप ले लेता है. चारों ओर हरियाली छा जाती है, झीलें भर जाती हैं और रेगिस्तान में भी ठंडी हवा चलने लगती है. अगर आप भी मानसून में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो राजस्थान को लिस्ट में शामिल कर लीजिए. चलिए आपको बताते हैं राजस्थान की वो 5 जगहें जो मानसून में घूमने के लिए एक दम बेस्ट हैं.

1. राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट टाबू

माउंट आबू राजस्थान का एक लौटा हिल स्टेशन है. हालांकि, यहां मानसून में लैंडस्लाइड का खतरा नहीं रहता है. मानसून में जब यहां हल्की-हल्की बारिश होती है, तो अरावली की पहाड़ियां हरे रंग की चादर ओढ़ लेती हैं. नैक लेक की सैर, दिलवाड़ा जैन मंदिर की कलाकारी और गुरु शिखर से दिखता बादलों में घिरा नजारा मन मोह लेता है. मानसून में यहां का मौसम न सिर्फ सुहावना होता है, बल्कि सड़कों पर चलना, झील किनारे बैठना और घाटियों से आती ठंडी हवा हर पल को खास बना देती है.

View this post on Instagram

A post shared by Mount Abu Treks (@mountabutreks)

2. झीलों के शहर उदयपुर में लें बारिश का मजा

झीलों का शहर उदयपुर मानसून में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है. यहां झीलों में गिरती बारिश की बूंदे एक अलग ही नजारा देती हैं. बारिश की वजह से यहां की झीलों एक दम खिल उठती हैं. वहीं, महलों की दीवारों से टपकती बारिश की बूंदें, सिटी पैलेस से दिखते भीगे हुए नजारे और मानसून पैलेस की पहाड़ी से गिरते बादल , सब कुछ किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है. यहां की हवेलियों और झील किनारे कैफे में बैठकर बारिश का मजा लेना में एक अलग ही मजा है.

View this post on Instagram

A post shared by The Unhotel Co. (@unhotelier)

3. जैसलमेर की कर आएं सैर

वैसे तो जैसलमेर को गर्म और शुष्क माना जाता है, लेकिन मानसून में यहां का रेगिस्तान भी अपने एक अलग ही रूप में नजर आता है. बारिश की हल्की बौछारों से रेत ठंडी हो जाती है और थार का मरुस्थल सुंदर तस्वीरों में बदल जाता है. सोनार किला (जैसलमेर फोर्ट), सम सैंड ड्यून्स और पटवों की हवेली जैसी जगहें हल्की बारिश में देखने का मजा ही कुछ और होता है. सनसेट के समय रेगिस्तान में सूरज और बादलों का खेल देखने लायक होता है.

View this post on Instagram

A post shared by Beautiful Jaipur – Arun Khunteta (@beautifuljaipur)

4. रणथंभौर भी है अच्छा ऑप्शन

वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए मानसून में रणथंभौर जाना एक बेहतरीन एक्सपीरियंस होगा. यहां की हरियाली बारिश में और घनी हो जाती है और जंगल की खूशबू हर सांस में बस जाती है. हालांकि मानसून के दौरान रिजर्व का कोर एरिया बंद रहता है, लेकिन बफर जोन में सफारी की जा सकती है. यहां बारिश के मौसम में बाघों की एक्टिविटी काफी रोमांचक हो सकती हैं. इसके अलावा रणथंभौर किला और सूरवाल झील भी भीगते मौसम में शानदार लगते हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.