राजस्थान में दोहराई गई इंदौर की कहानी! 13 साल की शादी लेकिन दिल बचपन के प्रेमी के पास... पति बना रास्ते का कांटा तो उतार दिया मौत के घाट
aapkarajasthan July 04, 2025 06:42 PM

जिस तरह इंदौर की सोनम और मेरठ की मुस्कान ने अपने पतियों की हत्या की साजिश रची थी, ठीक उसी तरह का मामला राजस्थान के राजसमंद में भी सामने आया है। राजसमंद के कांकरोली थाना क्षेत्र के प्रताप पुरा पुलिया पर 24 जून को दिनदहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर शेर सिंह की हत्या कर उसे सड़क हादसे का रूप देने के मामले में पुलिस ने सारी गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी राम सिंह, उसके दो साथियों और मृतक शेर सिंह की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। कांकरोली थानाधिकारी हंसराम सीरवी ने बताया कि हत्या की मुख्य वजह अवैध संबंध है। मृतक की पत्नी प्रमोद कंवर और आरोपी राम सिंह के बीच बचपन से ही प्रेम संबंध थे। 2013 में परिजनों ने प्रमोद कंवर पर दबाव बनाकर उसकी शादी शेर सिंह से करवा दी। लेकिन वह अपने बचपन के प्यार को भुला नहीं पाई और लगातार राम सिंह के संपर्क में रही।

प्रेमी से संबंध होने पर पति ने उसका गर्भपात करवा दिया

इस मामले को लेकर पति-पत्नी के बीच परिवार में कई बार झगड़े हुए। इस दौरान लगातार संपर्क में रहने के कारण प्रमोद कंवर अपने प्रेमी राम सिंह से दो बार गर्भवती भी हो गई। जिसके चलते उसके पति शेर सिंह ने गर्भपात करवा दिया। लेकिन जब दोनों का मिलना-जुलना बंद नहीं हुआ तो मृतक शेर सिंह मजबूर होकर अपनी पत्नी के साथ केरल चला गया और वहां मजदूरी करने लगा। वहां भी राम सिंह अपनी प्रेमिका से मिलने आता था। मजबूरन शेर सिंह अपनी पत्नी को लेकर आमेट के पास खाखर माला में आकर रहने लगा।

पत्नी रचने लगी हत्या की साजिश

इस अवैध संबंध को लेकर मृतक और आरोपी के बीच कई बार झगड़े हो चुके हैं। आखिर में इस रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर आरोपी राम सिंह ने अपनी प्रेमिका प्रमोद कंवर के साथ मिलकर अपने पति शेर सिंह की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी। दो बार हत्या की साजिश भी रची गई। लेकिन दोनों बार साजिश नाकाम हो गई। घटना से ठीक एक दिन पहले 23 जून को मृतक की पत्नी प्रमोद कंवर ने खर्चे के लिए आरोपी को 38 हजार दिए थे। वहीं, आरोपी राम सिंह ने दो लोगों को एक-एक लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या की साजिश में शामिल कर लिया। साथ ही एक ईको स्पोर्ट्स कार भी टैक्सी के तौर पर ले ली।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
वारदात वाले दिन मृतक शेर सिंह अपनी बाइक से सरदारगढ़ होते हुए कांकरोली के लिए निकला था। आरोपी राम सिंह ने जब अपनी प्रेमिका प्रमोद कंवर को फोन कर उसकी लोकेशन पूछी तो प्रमोद कंवर ने अपने पति को फोन कर पेट्रोल के लिए 200 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा और उसकी लोकेशन पूछी। प्रमोद कंवर ने अपने पति शेर सिंह को फोन कर उसकी लोकेशन पता कर राम सिंह को बता दी। सरदारगढ़ से कांकरोली तक कोई सुनसान जगह नहीं मिलने पर उसने धैर्य बनाए रखा और प्रतापपुरा पुलिया पर सुनसान रास्ता देखकर पहले कार को टक्कर मारी और फिर कार से उतरकर शेर सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। शेर सिंह का एक हाथ और गर्दन कट गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

वारदात का पता चलने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर सभी कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। लेकिन दूसरे दिन राजपूत समाज ने शव उठाने से इनकार कर दिया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिला अस्पताल पर धरना दिया। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तथा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई। थानाधिकारी हंसा राम के नेतृत्व में इस टीम ने पूछताछ व तकनीकी सहायता से आरोपियों की तलाश शुरू की तथा 48 घंटे में ही दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी सूचना पर आरोपी रामसिंह को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मृतक की पत्नी प्रमोद कंवर का नाम भी सामने आया तथा उसे बुलाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो एक-एक कर पूरी वारदात की परतें खुलती चली गई। अंतत: पुलिस ने दोनों साथियों व पत्नी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। साथ ही वारदात में प्रयुक्त हथियार व अन्य सामान की बरामदगी के लिए आरोपी रामसिंह को 3 दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.