इसके अलावा अन्य पर्वतीय जिलों में बिजली चमकने और गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो सात जुलाई तक प्रदेश भर में मौसम बदले रहने के आसार हैं।
उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश का असर आज (बुधवार) कम होने के आसार हैं। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।