नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 2 जुलाई बुधवार को काॅमन यूनिवर्सिटी एंटेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. इसमें कुछ बदलाव किए हैं. मसलन, प्रोविजनल आंसर-की आपत्तियों पर विचार करते हुए सीयूईटी यूजी 2025 से 27 सवालों को ड्रॉप यानी हटा दिया है. इसके साथ ही एनटीए की बोनस नंबर देने की पॉलिसी के तहत इन ड्रॉप किए 27 सवालों को हल करने वाले छात्रों को बोनस नंबर मिलेंगे. एनटीए की इस बोनस पॉलिसी से इस बार सीयूईटी यूजी की कटऑफ में बदलाव हो सकता है. आइए जानते हैं कि बोनस नंबर किस फार्मूले के तहत दिए जाएंगे. बोनस नंबर को लेकर एनटीए की पॉलिसी क्या है. साथ ही समझते हैं कि सीयूईटी यूजी कटऑफ में इस बार कितना बदलाव हो सकता है.
सीयूईटी यूजी पर एक नजरसीयूईटी यूजी 2025 में 205 से ज्यादा विश्वविद्यालय शामिल हैं, जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ ही डीम्ड, राज्य और निजी विश्वविद्यालय हैं. इन सभी विश्वविद्यालयों की अंडर ग्रेजुएशन सीटों में दाखिला सीयूईटी यूजी 2025 की मेरिट के आधार पर होगा. इस साल 13 मई से 4 जून तक सीयूईटी यूजी का आयोजन किया गया था.
एनटीए की बोनस नंबर देने की पॉलिसीसीयूईटी यूजी 2025 से 27 सवाल ड्रॉप किए गए हैं. एनटीए ने सवालों में विसंगति पाए जाने के बाद इन्हें हटाया है. इसके बाद माना जा रहा है कि इन सवालों को हल करने वाले छात्रों को एनटीए बोनस नंबर देगा, जिसके तहत एक सवाल के बदले 5 बोनस नंबर दिए जाएंगे. इसके पीछे एनटीए की बोनस नंबर देने की पॉलिसी है. असल में एनटीए की मूल्याकंन पॉलिसी के तहत सीयूईटी यूजी के एक सवाल के सही जवाब के बदले छात्रों को 5 नंबर दिए जाते हैं, जबकि गलत जवाब के बदले 1 नंबर (नेगेटिव मार्किंग) काट लिया जाता है. इसी तरह अगर सीयूईटी यूजी के सवालों या जवाबों में विसंगति पाई जाती है तो एनटीए अपनी पॉलिसी के तहत बोनस नंबर देता है, जिसके तहत विंसगति वाले एक सवाल-जवाब के बदले छात्रों को 5 बोनस नंबर दिए जाते हैं. ये बोनस नंबर उन्हीं छात्रों को दिए जाते हैं, जिन्होंने विसंगति वाले सवालों के जवाब दिए होते हैं.
इस बार ऊंची रहेगी सीयूईटी यूजी की कटऑफएनटीए की तरफ से सीयूईटी यूजी 2025 के 27 सवाल ड्रॉप किए जाएंगे तो वहीं उसके बदले छात्रों को बोनस नंबर दिए जाएंगे. इससे इस बार सीयूईटी यूजी की कटऑफ ऊंची रहेगी. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि बोनस नंबर मिलने से इस बार छात्राें के नंबरों में 110 नंबर का अंतर रह सकता है.सीयूईटी यूजी 2025 में बोनस नंबर देने से डीयू दाखिला पर क्या असर पड़ेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए डीयू के शिक्षक हंसराज सुमन ने बताया कि इससे दाखिला में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि डीयू दाखिला के लिए सीयूईटी यूजी का एक-एक नंबर बेहद ही महत्वपूर्ण रखता है. अगर छात्रों को 5 नंबर बोनस में दिए जा रहे हैं तो उससे बड़ी संख्या में छात्रों को फायदा होगा. इससे पसंदीदा कॉलेज और कोर्स में दाखिला के लिए कॉम्पिटशन बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें-CUET UG 2025 रिजल्ट जल्द होगा जारी, DU में दाखिला के लिए अभी से करें तैयारी