नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 रिजल्ट पर बड़ा ऐलान किया है. एनटीए सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट 4 जुलाई शुक्रवार को घोषित करेगा. एनटीए ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. इससे पहले 2 जुलाई बुधवार को एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2025 की फाइनल आंसर-की जारी की थी, जिसमें विसंगतियां पाए जाने के बाद 27 सवाल हटा दिए गए थे. एनटीए अपनी पॉलिसी के तहत हटाए गए सवालों को हल करने वाले छात्रों को बोनस नंबर देगा. आइए जानते हैं कि सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट कैसे देख सकते हैं. इस बार सीयूईटी यूजी 2025 की कटऑफ में कितना बदलाव संभव है?
सीयूईटी यूजी 2025 पर एक नजरसीयूईटी यूजी 2025 का आयोजन 13 मई से 4 जून के बीच किया गया था. मुख्यतौर पर देश के 205 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन की सीटों में दाखिला के लिए सीयूईटी यूजी का आयोजन किया जाता है. सीयूईटी यूजी की मेरिट के आधार पर ये विश्वविद्यालय अपनी ग्रेजुएशन की सीटों में दाखिला देते हैं. इनमें केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ ही डीम्ड, राज्य और निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं.
ऐसे देखें सीयूईटी यूजी का रिजल्टसीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट की तारीख का ऐलान हो गया है. एनटीए 4 जुलाई को सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट घोषित करेगा. इससे पहले 2 जुलाई को एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2025 की फाइनल आंसर-की जारी की है, जिससे विसंगतियां पाए जाने के बाद 27 सवालों को हटा दिया गया है और अपनी पॉलिसी के तहत इन सवालों को हल करने के छात्रों को एनटीए बोनस नंबर देगा. माना जा रहा है कि बोनस नंबर देने से इस बार सीयूईटी की कटऑफ ऊंची जा सकती है. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि बोनस नंबर देने से उन छात्रों को फायदा होगा, जिनका उत्तर गलत था, लेकिन उन्हें हटाए गए सवालों के जवाब दिए हैं. इससे पूर्व की तुलना में अधिक छात्रों को बेहतर अंक मिलेंगे. ऐसे में दाखिला के लिए मेरिट ऊंची रहेगी और डीयू जैसे विश्वविद्यालय में एक-एक नंबर पर दाखिला का समीकरण बनेगा और बिगड़ेगा.
ये भी पढ़ें-CUET UG 2025 रिजल्ट 4 जुलाई को होगा जारी, DU में दाखिला के लिए अभी से करें तैयारी