कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 रिजल्ट जारी होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 4 जुलाई को सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट जारी कर देगा. ऐसे में डीयू यूजी दाखिला के लिए तैयारी करने का वक्त भी आ गया है. असल में डीयू सीयूईटी यूजी रिजल्ट के बाद यूजी दाखिला प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू करने वाला है, जिसे कई मायनों में दाखिला का फाइनल राउंड माना जा रहा है. डीयू दाखिला के लिए सीयूईटी यूजी की मेरिट के साथ ही आवेदन के दूसरे चरण में कुछ सावधानियां और प्रभावी उपाय करने की जरूरत होती है, जिससे प्रतिस्पर्द्धा के बीच छात्र अपना दाखिला सुनिश्चित करवा सकते हैं. वह काैन से उपाय हैं ये समझने की कोशिश के लिए TV9 भारतवर्ष ने डीयू पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) के प्रिंसिपल डॉ आरके गुप्ता से बातचीत की. उन्होंने दाखिला सुनिश्चित करवाने को लेकर कुछ टिप्स दिए हैं. आइए विस्तार से इन्हें समझते हैं.
पहले डीयू दाखिला प्रक्रिया पर एक नजरइस खबर पर आगे बढ़ने से पहले एक नजर में डीयू दाखिला प्रक्रिया को समझते हैं. डीयू इस बार यूजी दाखिला प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित कर रहा है. 17 जून को पहले चरण की शुरुआत हुई थी. इसके तहत दाखिला के लिए 17 जून को पोर्टल लॉन्च किया गया था. पहले चरण में आवेदन करने वाले छात्रों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन कराना है. दूसरे चरण में छात्र दाखिला के लिए कॉलेज और काेर्स का चयन कर सकते हैं. डीयू पूर्व में ही स्पष्ट कर चुका है कि दाखिला का दूसरा चरण सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद शुरू किया जाएगा.
कोर्स और कॉलेज चयन करते समय बरतें ये सावधानीडीयू यूजी दाखिला के दूसरे चरण में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में डीयू के पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) के प्रिंसिपल डॉ आरके गुप्ता ने TV9 भारतवर्ष से विस्तार से बातचीत की. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में मुख्य तौर पर दाखिला के लिए छात्रों को कोर्स और काॅलेज चयन करने की सुविधा मिलती है. ये सुविधा कई मायनों में दाखिला का आधार होती है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक छात्रों को चाहिए कि वह अधिक से अधिक काॅलेज और कोर्स का चयन करें.
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर कोई छात्र कॉमर्स से ग्रेजुएशन करना चाहता है और ये कोर्स डीयू के 50 कॉलेज में है तो छात्रों को चाहिए कि वह सभी 50 कॉलेजों में दाखिला का विकल्प चुनें. इसी तरह कॉमर्स से जुड़े हुए बीकॉम ऑनर्स, बीए इकोनॉमिक्स जैसे दूसरे कोर्स में भी दाखिला का विकल्प भरें. इससे दाखिला की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.
मेरिट अच्छी पर मैंपिंग नहीं हुई तो दाखिला मुश्किलडीयू के पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) के प्रिंसिपल डॉ आरके गुप्ता ने बताया कि कई बार सीयूईटी यूजी में अच्छी मेरिट होने के बाद भी कई छात्र दाखिला से रह जाते हैं. इसके पीछे ठीक से मैपिंग ना होना मुख्य कारण होता है. उन्होंने बताया कि डीयू दाखिला प्रक्रिया के दूसरे चरण में जरूरी है कि छात्र सीयूईटी यूजी के विषयों और 12वीं के विषयों की जानकारी आवेदन के दौरान ठीक से भरें. इससे ही छात्रों की मैपिंग होती है. उन्होंने बताया कि अगर विषयों की मैपिंग ठीक से नहीं होती है तो छात्र अच्छी मेरिट के बाद भी दाखिला से वंचित रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें-ChatGPT बनाने वाली कंपनी के CEO कौन, कहां से की है पढ़ाई? जानें उनके पास कौन सी डिग्री