केंद्रीय संचार मंत्री की पहल रंग लाई, शिवपुरी डाक विभाग संभाग बना
Udaipur Kiran Hindi July 03, 2025 03:42 AM

शिवपुरी, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर शिवपुरी का डाक विभाग संभाग बन गया है। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी मदद मिलेगी। शिवपुरी जिले के डाक कर्मचारियों को अब तक स्थानांतरण के साथ-साथ विभिन्न ट्रेनिंग और अन्य कामों के लिए संभाग स्तर पर गुना जाना होता था। लेकिन पहली बार डाक कर्मचारियों के साथ उपभोक्ताओं को राहत देते हुए शिवपुरी को डाक विभाग का संभाग बनाया गया है। इसकी शुरुआत हो जाने से अब बड़ा लाभ स्थानीय उपभोक्ताओं और 400 से अधिक कर्मचारियों को मिल सकेगा।

डाक संभाग बनाने के आदेश मंत्रालय द्वारा जारी –

दरअसल अब तक गुना, अशोकनगर और शिवपुरी का संभाग कार्यालय पोस्ट ऑफिस हुआ करता था। पहली बार गुना से पृथक शिवपुरी पोस्ट ऑफिस को अब संभाग बनाया गया है जिसमें शिवपुरी को जोड़ा गया है। यह प्रक्रिया हो जाने से अब शिवपुरी पोस्ट ऑफिस स्वतंत्र डाक संभाग बन गया है। यहां बता दें कि भारत सरकार के केंद्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के डाक सेवा-जन सेवा के संकल्प की दिशा में शिवपुरी और श्योपुर जिले को मिलाकर नया डाक संभाग बनाने के आदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं।

200 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था-

शिवपुरी जिला मगरौनी नरवर से लेकर पिछोर, खनियाधाना तक जुड़ा हुआ है। ऐसे में यहां के कर्मचारियों को पहले शिवपुरी आकर प्रधान पोस्ट मास्टर से अनुमति लेनी होती थी इसके बाद उसे 100 किलोमीटर दूर गुना जाना होता था। इसी तरह से श्योपुर जिला मुरैना डाक संभाग का हिस्सा था जो अपने मुख्यालय से क्रमश 100-220 किलोमीटर दूरी पर है। जिससे लोगों को परेशानी होती थी।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.