गुना, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बजरंगगढ़ थानातंर्गत बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसमें दो सगे भाईयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों भाई तालाब में नहाने के लिए गए थे। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार सतनपुर निवासी भानू राजपूत के पुत्र 13 वर्षीय विक्रम एवं 11 वर्षीय लड्डू बुधवार को अपने गांव के पास स्थित एक तालाब में साथियों के साथ नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गए। साथियों ने इसकी सूचना उनके परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों को दी। जिस पर वह मौके पर पहुँचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों को तालाब से बाहर निकाला। ग्रामीण दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिजनों का जिला अस्पताल में हद्यविदारक विलाप देखने को मिला।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा