अफ्रीकी देश घाना के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति महामा के साथ बैठक की. दोनों पक्षों ने संस्कृति और पारंपरिक चिकित्सा समेत कई क्षेत्रों में चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति महामा और मैंने द्विपक्षीय संबंधों को एक व्यापक साझेदारी का दर्जा देने का फैसला किया है.
पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा, ‘आज हमने घाना के लिए ITEC और ICCR scholarships को दोगुना करने का निर्णय लिया है. युवाओं के Vocational एजुकेशन के लिए एक Skill Development Center की स्थापना के लिए काम किया जाएगा.कृषि क्षेत्र में, राष्ट्रपति महामा जी के Feed Ghana प्रोग्राम में सहयोग करने में हमें खुशी होगी.
चार महत्वपूर्ण समझौतेList of Outcomes of PM Modi’s visit to Ghana:
– Elevation of bilateral ties to a Comprehensive– MoU on Cultural Exchange Programme (CEP): To promote greater cultural understanding and exchanges in art, music, dance, literature, and heritage.
-MoU between Bureau of Indian pic.twitter.com/an3YLI4jFT
— ANI (@ANI)
1- कला, संगीत, नृत्य, साहित्य और विरासत पर केंद्रित कार्यक्रमों के माध्यम से दो देशों के आपसी समझ और साझेदारी को प्रोत्साहित.
2- भारतीय मानक ब्यूरो और घाना स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी के बीच प्रमाणन और गुणवत्ता नियंत्रण में सहयोग हेतु.
3- घाना के ITAM (Institute of Traditional & Alternative Medicine) और भारत के ITRA (Institute of Teaching & Research in Ayurveda) के बीच शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान में साझेदारी को बढ़ावा.
4- द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा और उच्च‑स्तरीय संवाद को नियमित और संस्थागत रूप देने के लिए एक स्थायी मंच की स्थापना.
Scholarships में विस्तार- इंटेलेक्चुअल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (ITEC) और ICCR स्कॉलरशिप को दोगुना किया जाएगा, जिससे घाना के छात्रों को भारत में पढ़ने का अवसर मिलेगा.
Skill Development Center- घाना में युवा कौशल विकास केंद्र स्थापित किया जाएगा.
Feed Ghana कार्यक्रम- कृषि क्षेत्र में महामा के initiative के तहत सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई.
जन औषधि केन्द्र- बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सस्ते और विश्वसनीय दवाओं की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया.
वैक्सीन हब- घाना में वैक्सीन उत्पादन केंद्र स्थापित करने पर चर्चा हुई, भारत समर्थन के लिए तैयार है.
डिजिटल पेमेंट- UPI को भी क्रमशः क्षेत्र में विस्तारित करने की योजना.
रक्षा सहयोग- आतंकवाद-रोधी प्रयासों में घाना की सराहना, साथ ही ‘सिक्योरिटी थ्रू सॉलिडैरिटी’ मंत्र के तहत सहयोग को और मजबूत करने का निर्णय.
राष्ट्रपति महामा के साथ कई मुद्दों पर बातपीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के साथ बातचीत बेहद लाभदायक रही. हमने अपने संबंधों को व्यापक साझेदारी तक बढ़ाया है, जो हमारे देशों के लोगों के लिए फायदेमंद होगा. हमने व्यापार और आर्थिक संबंधों को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की. फिनटेक, कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया गया’.
PM Modi tweets, “The talks with President John Dramani Mahama were extremely fruitful. We have elevated our ties to a Comprehensive Partnership, which will be beneficial for the people of our nations. We discussed ways to improve trade and economic linkages. Cooperation in pic.twitter.com/2I1zjyO9pO
— ANI (@ANI)
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर कहा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना के प्रतिष्ठित जुबली हाउस में राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ व्यापक वार्ता की. दोनों नेताओं ने भारत और घाना के बीच मधुर और समय-परीक्षित संबंधों की पुष्टि की और व्यापार एवं निवेश, क्षमता निर्माण, रक्षा एवं सुरक्षा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, यूपीआई, कृषि, फार्मा, खनन, बुनियादी ढांचे और लोगों के बीच संबंधों सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों, वैश्विक दक्षिण एकजुटता, दक्षिण-दक्षिण सहयोग और सतत विकास और वैश्विक शांति के लिए साझा दृष्टिकोण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
घाना में पीएम मोदी का भव्य स्वागतMEA Spokesperson Randhir Jaiswal tweets, “PM Narendra Modi held wide-ranging talks with President John Mahama of Ghana at the iconic Jubilee House, Ghana. Both leaders reaffirmed the warm and time-tested ties between India and Ghana, and discussed ways to expand cooperation in pic.twitter.com/x6bjej6wpa
— ANI (@ANI)
को घाना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. तीन दशकों में पहली बार भारत का कोई प्रधानमंत्री घाना पहुंचा है. घाना पहुंचने पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई. इसके साथ ही उन्हें घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से भी सम्मानित किया गया.