तातकल टिकट नया नियम: भारतीय रेलवे द्वारा 1 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट बुकिंग सिस्टम में किए गए अहम बदलावों का असर अब साफ दिखाई देने लगा है. देश के व्यस्ततम रूटों पर भी तत्काल कोटे की सीटें खाली दिख रही हैं, जो पहले चंद मिनटों में भर जाया करती थीं. यह बदलाव यात्रियों को तो राहत दे ही रहा है, साथ ही एजेंटों द्वारा की जाने वाली धांधली पर भी बड़ा प्रहार माना जा रहा है.
रेलवे ने Tatkal टिकट बुकिंग को पारदर्शी बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब बिना आधार ऑथेंटिकेशन के Tatkal टिकट बुक नहीं की जा सकेगी. यह नियम सभी बुकिंग चैनलों पर 1 जुलाई से लागू हो चुका है.
रेलवे के मुताबिक, पहले एजेंट bulk में Tatkal टिकट बुक कर लेते थे, जिससे आम यात्री को टिकट नहीं मिल पाती थी. लेकिन अब आधार अनिवार्यता ने इस पर रोक लगा दी है.
जहां पहले दिल्ली-बनारस, दिल्ली-लखनऊ, दिल्ली-पटना जैसे रूटों पर Tatkal टिकट मिलना एक सपने जैसा लगता था, अब IRCTC की वेबसाइट पर Tatkal कोटे की सीटें बुकिंग खुलने के आधे घंटे बाद तक भी उपलब्ध दिखाई दे रही हैं. यात्रियों ने इस बदलाव की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सोशल मीडिया पर भी दी.
रेलवे ने यह भी तय किया है कि अब बुकिंग शुरू होने के 30 मिनट तक एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. इससे आम यात्रियों को पहले टिकट बुक करने का मौका मिल सकेगा.
AC क्लास की Tatkal टिकट सुबह 10 से 11 बजे तक बुक होगी, जिसमें एजेंट केवल 10:30 बजे के बाद बुकिंग कर पाएंगे.
Non-AC क्लास की Tatkal टिकट सुबह 11 से 12 बजे तक बुक होगी, जिसमें एजेंट 11:30 बजे के बाद बुकिंग कर सकते हैं.
15 जुलाई 2025 के बाद बुकिंग विंडो से भी आधार कार्ड जरूरी हो जाएगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि Tatkal नियमों में बदलाव के बाद उन्हें यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. लोग खुद उन्हें ट्वीट और मैसेज करके यह बता रहे हैं कि अब Tatkal टिकट बुक करना आसान हो गया है.
यात्री अब आपात स्थिति में भी आसानी से टिकट बुक कर पा रहे हैं, जबकि पहले उन्हें एजेंटों के पास जाना पड़ता था और अधिक पैसे देने पड़ते थे.