2 साल पहले ही हुई राजनीति में एंट्री, पहले सांसद और आज बन सकते हैं पंजाब में मंत्री, जानें कौन हैं संजीव अरोड़ा
TV9 Bharatvarsh July 03, 2025 01:42 PM

पंजाब मंत्रिमंडल का आज यानी कि गुरुवार को विस्तार होने जा रहा है. यह AAP सरकार के तीन साल के कार्यकाल में सातवां मंत्रिमंडल विस्तार होगा. राज्यसभा छोड़कर लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट में उपचुनाव जीतकर आए संजीव अरोड़ा को भगवंत मान की कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. दोपहर 1 बजे चंडीगढ़ स्थित राजभवन में राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे.

आप नेता और बिजनेसमैन संजीव अरोड़ा ने मंगलवार को राज्यसभा से इस्तीफा दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को सौंपा, उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया. पहली बार सांसद बने अरोड़ा 10 अप्रैल, 2022 को पंजाब से राज्यसभा के लिए चुने गए थे और उनका कार्यकाल 9 अप्रैल, 2028 को समाप्त होना था.

संजीव अरोड़ा के कैबिनेट में शामिल होने के साथ ही, मान कैबिनेट में सीएम समेत 17 मंत्री हो जाएंगे. नियमों के अनुसार, मान के पास खुद समेत 18 मंत्री हो सकते हैं, लेकिन उनके एक पद खाली रहने की संभावना काफी ज्यादा है. ऐसा इसलिए क्योंकि संजीव अरोड़ा के अलावा अब तक किसी का नाम सामने नहीं आया है.

केजरीवाल ने की थी मंत्री बनाए जाने की घोषणा

उपचुनाव के नाम का ऐलान होने के साथ ही ये तय हो गया था कि अगर संजीव अरोड़ा चुनाव जीतकर आते हैं तो उन्हें मंत्री बनाया जाएगा. राजनीतिक जानकारों की मानें तो भगवंत मान अपनी पूरी कैबिनेट को भरना चाहते हैं, हालांकि पिछले हफ्ते आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद तरन तारन में उपचुनाव की जरूरत पड़ी, इसलिए पार्टी ने केवल एक सीट भरने और एक अन्य सीट खाली छोड़ने का फैसला किया है.

कैबिनेट में एक जगह खाली छोड़ने की वजह तरन तारन उपचुनाव है. ऐसा कहा जा रहा है कि आप वहां चुनाव जीतने के लिए मंत्री बनाने का ऐलान कर सकती है.

10 हजार वोटों से जीता अरोड़ा ने चुनाव

संजीव अरोड़ा ने पिछले शुक्रवार को लुधियाना पश्चिम से विधायक के रूप में शपथ ली थी, लेकिन राज्यपाल के दो दिनों के लिए उदयपुर में रहने के कारण उनका मंत्रिमंडल में शामिल होना एक हफ्ते बाद हो रहा है. हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में अरोड़ा ने कांग्रेस के दिग्गज भारत भूषण आशु को 10,637 मतों से हराकर निर्णायक जीत हासिल की. अरोड़ा ने 35,179 वोट हासिल किए.

कौन हैं संजीव अरोड़ा?

संजीव अरोड़ा का एक्सपोर्ट इंडस्ट्री में प्राइमरी बिजनेस है. वह पिछले 30 सालों से रितेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी चला रहे हैं. संजीव अरोड़ा ने चंडीगढ़ रोड पर हैम्पटन बिजनेस पार्क और हैम्पटन होम्स को भी विकसित किया है, जो 70 इंडस्ट्री के लिए एक हब के तौर पर काम करता है.

संजीव अरोड़ा ने साल 2005 में, अपने माता-पिता की याद में कृष्ण प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की, जिनकी मृत्यु कैंसर से हुई थी. ट्रस्ट ने तब से सैकड़ों रोगियों की मदद की है. इसके बाद साल 2019 में उन्होंने मेटल बिजनेस में भी कदम रखा, जिसकी मेक इन इंडिया योजना के तहत सुजुकी मोटर्स के साथ पार्टनरशिप है. संजीव अरोड़ा के राजनीतिक करियर की बात की जाए तो अभी महज उन्हें राजनीति में आए हुए 2 साल की हुए हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.