IBPS SO Vacancy 2025: आईबीपीएस ने निकाली बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्तियां, 21 जुलाई तक करें आवेदन, जानें क्या मांगी गई है योग्यता
TV9 Bharatvarsh July 03, 2025 02:42 PM

आईबीपीएस ने विभिन्न सराकरी बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 21 जुलाई आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही करना होगा. डाक या अन्य माध्यमों से भेजे गए आवेदन फाॅर्म मान्य नहीं होंगे. अप्लाई करने से पहले अभ्यर्थी जारी आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 1007 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. चनयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, भारतीय केंद्रीय बैंक, भारतीय बैंक, भारतीय ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब और सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में की जाएगी.

IBPS SO Recruitment 2025 Posts: किसके कितने पद?
  • कृषि क्षेत्र अधिकारी – 310 पद
  • एचआर/ कार्मिक अधिकारी – 10 पद
  • आईटी अधिकारी – 203 पद
  • कानून अधिकारी – 56 पद
  • विपणन अधिकारी- 350 पद
  • राजभाषा अधिकारी -78 पद
IBPS SO Vacancy 2025 Eligibility Criteria: कौन कर सकता है आवेदन?

आईटी अधिकारी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर साइंस /आईटी/कंप्यूटर एप्लिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन या इंस्ट्रूमेंटेशन में चार वर्षीय इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. वहीं DOEACC ‘B’ लेवल की परीक्षा पास करने वाले ग्रेजुएट कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं. कृषि अधिकारी पदों के लिए आवेदक के पास कृषि/ बागवानी/ पशु चिकित्सा विज्ञान/ डेयरी विज्ञान/ कृषि इंजीनियरिंग/ मत्स्य पालन विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अन्य पदों के लिए योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

IBPS SO Recruitment 2025 Age Limit: कितनी होनी चाहिए आवेदक की उम्र?

आईबीपीएस एसओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम उम्र और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थी का जन्म 2.7.1995 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए और 1.7.2005 के बाद का नहीं होना चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी कैटेगरी को 3 वर्ष और एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट दी गई है.

IBPS SO Vacancy 2025 Apply Online: ऐसे करें आवेदन
  • IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए CRP-SPL-XV लिंक पर क्लिक करें.
  • अब IBPS SO 2025 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें.
  • आवश्यक डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें औ फीस जमा कर सबमिट करें.

IBPS Bank SO Vacancy 2025 Notification

IBPS Bank SO Vacancy 2025 Selection Process: आईबीपीएस एसओ 2025 सिलेक्शन प्रोसेस

एसओ पदों पर आवेदकों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देंगे. वहीं मेन्स एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट इंटरव्यू में शामिल होंगे. फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम में मिले नंबरों के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़े – UPSC CAPF AC 2025 एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां चेक करें टाइम टेबल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.