UPSC ESE Mains Schedule 2025: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी, दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम, देखें डिटेल
TV9 Bharatvarsh July 03, 2025 02:42 PM

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने आधिकारिक तौर पर इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 मेंस का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त 2025 को किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा का उद्देश्य सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग सहित विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों में कुल 457 पदों को भरना है. मुख्य परीक्षा डिस्क्रिप्टिव टाइप की होगी. सिर्फ वहीं उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठ सकेंगे, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा पास की है.

परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विषय विशेष पेपर (पेपर-I)- सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की परीक्षा होगी. कुल 300 अंकों की यह परीक्षा 3 घंटे की होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक विषय विशेष पेपर (पेपर-II)- सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की परीक्षा होगी. ये परीक्षा भी 300 अंकों की होगी, जिसकी अवधि 3 घंटे होगी.

कहां-कहां होती है भर्ती?

यूपीएससी हर साल इस परीक्षा का आयोजन करता है. यह परीक्षा उन इंजीनियरिंग छात्रों के लिए होती है जो केंद्र सरकार के प्रतिष्ठित विभागों जैसे रेलवे, CPWD, भारतीय रक्षा सेवा, टेलीकॉम, जल आयोग और पीडब्ल्यूडी (PWD) आदि में अधिकारी बनना चाहते हैं.

शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए होती है?

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता की अगर बात करें तो कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए या उन्होंने एसोसिएट मेंबर ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स
(AMIE) जैसी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की हो.

मेंस रिजल्ट के बाद होगा इंटरव्यू

हर साल सितंबर-अक्टूबर में यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है और उसके बाद इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है. पिछले साल भी सितंबर से अक्तूबर तक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया चली थी और आवेदन में सुधार के लिए 9 से 15 अक्टूबर 2024 तक विंडो खुली थी. वहीं, प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन इसी साल जनवरी में किया गया था. इसके बाद 10 अगस्त को मेंस परीक्षा का आयोजन होना है. फिर इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी और मेंस-इंटरव्यू मार्क्स के आधार पर कैंडिडेट्स की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: यूपीएससी CAPF असिस्टेंट कमांडेंट लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां चेक करें पूरा टाइम टेबल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.