Joke 1:
बेटा- पापा, आज मैं आपको एक बात बताता हूं
पिता- बोलो
बेटा- डैड, मैंने फेसबुक पर लड़कियों के नाम से 5 फेक आईडी बना रखी है
पिता- गधे, नालायक…तेरे पास और कोई काम नहीं है???
और ये बातें तू मुझे क्यों सुना रहा है?
बेटा- डैड, आप जिस रश्मि को पिछले दो महीने से पटाने की
कोशिश में हो वह मैं ही हूं
Joke 2:
एक बार एक पंजाबी यूपी गया लेकिन वहां एक कुएं में गिर गया.
यूपी का एक आदमी वहां से गुजर रहा था तो उसने पंजाबी के चिल्लाने की आवाज सुनी.
यूपी वाला- अबे कौन है बे कुएं के अंदर?
पंजाबी- ओ पाजी! अस्सी हां.
यूपी वाला- अबे दो-चार होते तो निकाल भी देते अब अस्सी को कौन निकाले.
पड़े रहो अंदर ही.
Joke 3:
एक बॉस ने जब अपनी पत्नी को कमरे में आते देखा तो
बहुत ही सख्त लहजे में अपनी खूबसूरत सेक्रेटरी से बोला…
“अगर दफ्तर में कुर्सी-मेजों की कमी है तो इसका मतलब
ये नहीं कि तुम मेरी गोद में चढ़कर बैठ जाओ”
Joke 4:
संता शौचालय में बैठा था.
सामने लिखा था- कृपया पानी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें
यह पढ़कर संता बैठे-बैठे चार डिब्बे पानी पी गया
Joke 5:
एक आदमी रस्ते से जा रहा था.
उसे एक आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” और वो रुक गया.
तभी उसके पास से एक ट्रक तेज़ी से गुज़रा और उसकी जान बच गयी.
उसने उस आवाज़ का शुक्रिया अदा किया और चल पड़ा…
कुछ दिनों बाद वो पहाड़ी रस्ते से गुज़र रहा था उसे फिर आवाज़
सुनाई दी “रुको”… जैसे ही वो रुका आगे वाली पहाड़ी गिर गयी और
उसकी फिर से जान बच गयी.
आदमी ने फिर से शुक्रिया अदा करते हुए पूछा आप कौन हो जो हर
बार मेरी जान बचते हो? और मेरी शादी के टाइम कहां थे?
जवाब आया “आवाज़ मैंने उस वक़्त भी दी थी…अब DJ बजवा ले या आवाज़ सुनले”